scriptDelhi Police Write To DMRC To Keep Extra Vigil At 7 Metro Stations On Monday | सोमवार को दिल्ली मेट्रो के 7 स्टेशनों पर बढ़ सकती है परेशानी, यात्रा से पहले बरतें सावधानी | Patrika News

सोमवार को दिल्ली मेट्रो के 7 स्टेशनों पर बढ़ सकती है परेशानी, यात्रा से पहले बरतें सावधानी

locationनई दिल्लीPublished: Jul 18, 2021 05:51:24 pm

Submitted by:

Anil Kumar

दिल्ली पुलिस ने सोमवार को संसद के पास किसानों के विरोध के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो को भी अलर्ट किया है और कहा है कि वे अपने सात मेट्रो स्टेशनों पर अतिरिक्त निगरानी रखें। दिल्ली पुलिस ने कहा है कि यदि जरूरत पड़े तो उन सभी स्टेशनों को फौरन बंद कर दिया जाए।

delhi_metro.jpg
Delhi Police Write To DMRC To Keep Extra Vigil At 7 Metro Stations On Monday

नई दिल्ली। सोमवार (19 जुलाई ) से संसद का मानसून सत्र शुरू हो रहा है और उम्मीद की जा रही है कि पहले दिन ही काफी गहमागहमी देखी जा सकती है। वहीं लंबे समय से प्रदर्शन कर रहे किसानों ने अपना आंदोलन तेज करने की भी चेतावनी दी है। ऐसे में सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का नजारा कुछ बदला-बदला सा हो सकता है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.