
सीएम अरविंद केजरीवाल ।
नई दिल्ली। दिल्ली में रिकॉर्ड तोड़ संक्रमित मरीज सामने आने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने यह स्वीकार करा है कि राजधानी में कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है। मगर उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया है कि डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार लगातार मॉनिटरिंग कर रही है।
वहीं, इस बात से अब तक इनकार करते आए स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने तीसरी लहर की बात स्वीकार की है। केजरीवाल के अनुसार बीते कुछ समय से दिल्ली में कोरोना के मामले काफी बढ़ते हुए दिखाई दिए हैं। इसे तीसरी लहर कहा जा सकता है।
उन्होंने कहा कि इसे लेकर एक रिव्यू मीटिंग गुरुवार को जारी होगी। सीएम ने बताया कि अस्पतालों में बेड की कोई कमी न हो, इसके लिए भी लगातार तैयारी की जा रही है।
वहीं, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि तीसरी लहर के अलावा आक्रामक कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग से भी आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ बीते 15 दिनों में अपनी योजना पर केंद्रित किया है। संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वालों की पहचान के लिए सरकार आक्रामक रूप से निगरानी कर रही है।
Updated on:
04 Nov 2020 09:19 pm
Published on:
04 Nov 2020 09:03 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
