21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केजरीवाल ने दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर को स्वीकारा, कहा- डरने की जरूरत नहीं

Highlights सीएम ने कहा कि इसे लेकर एक रिव्यू मीटिंग गुरुवार को जारी होगी। स्वास्थ मंत्री ने कहा कि संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वालों की पहचान की जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
Delhi CM

सीएम अरविंद केजरीवाल ।

नई दिल्ली। दिल्ली में रिकॉर्ड तोड़ संक्रमित मरीज सामने आने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने यह स्वीकार करा है कि राजधानी में कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है। मगर उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया है कि डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार लगातार मॉनिटरिंग कर रही है।

वहीं, इस बात से अब तक इनकार करते आए स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने तीसरी लहर की बात स्वीकार की है। केजरीवाल के अनुसार बीते कुछ समय से दिल्ली में कोरोना के मामले काफी बढ़ते हुए दिखाई दिए हैं। इसे तीसरी लहर कहा जा सकता है।

Gujarat: अहमदाबाद विस्फोट में अब तक 9 लोगों की मौत, बचाव कार्य जारी

उन्होंने कहा कि इसे लेकर एक रिव्यू मीटिंग गुरुवार को जारी होगी। सीएम ने बताया कि अस्पतालों में बेड की कोई कमी न हो, इसके लिए भी लगातार तैयारी की जा रही है।

वहीं, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि तीसरी लहर के अलावा आक्रामक कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग से भी आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ बीते 15 दिनों में अपनी योजना पर केंद्रित किया है। संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वालों की पहचान के लिए सरकार आक्रामक रूप से निगरानी कर रही है।