13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्लास्टिक कचरे पर CPCB की रिपोर्टः दिल्ली का हाल सबसे खतरनाक, मुंबई तीसरे नंबर पर

प्लास्टिक कचरा पैदा करने में देश की राजधानी दिल्ली सबसे आगे है। वहीं कवरत्ती की हालत इस मामले में सबसे बेहतर है।

2 min read
Google source verification
plastic waste

प्लास्टिक कचरे पर CPCB की रिपोर्टः दिल्ली का हाल सबसे खतरनाक, मुंबई चौथे नंबर पर

नई दिल्ली। प्लास्टिक कचरे से निपटने को लेकर हाल ही में संयुक्त राष्ट्र ने भारत की तारीफ की थी, लेकिन अब एक रिपोर्ट सामने आई है जिसके मुताबिक देश की राजधानी खुद प्लास्टिक कचरा पैदा करने में नंबर वन है। सीपीसीबी (केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड) की रिपोर्ट के मुताबिक देश में रोजाना 25,940 टन प्लास्टिक कचरा पैदा होता है, इसमें से 689.52 टन प्रतिदिन के साथ दिल्ली की हालत सबसे खराब है। वहीं 0.24 टन प्लास्टिक कचरे के साथ कवरत्ती की हालत सबसे अच्छी है। सीपीसीबी के अध्ययन के मुताबिक भारत के टियर-1 और टियर-2 वर्ग के 60 शहरों से ही 4059 टन प्लास्टिक कचरा हर दिन उत्पन्न होता है।

प्लास्टिक कचरा पैदा करने में ये सबसे आगे



































रैंकशहरप्लास्टिक कचरा प्रतिदिन
1दिल्ली689.52 टन
2चेन्नई429.36 टन
3मुंबई408.27 टन
4बेंगलुूरु313.87 टन
5हैदराबाद119.33 टन

24 जून से बिहार की एक दर्जन ट्रेनें कैंसिल, कई का रूट बदला, ये है पूरी लिस्‍ट

दिल्ली के कुल कचरे में सवा 10 फीसदी सिर्फ प्लास्टिक

रिपोर्ट के अनुसार पूरी दिल्ली में कुल वेस्ट का 10.14 फीसदी हिस्सा सिर्फ प्लास्टिक कचरा है। हैरानी की बात तो यह है कि प्लास्टिक कचरे के मामले में झुग्गियां ही नहीं एयरपोर्ट जैसी जगह भी शीर्ष में शामिल हैं। एक पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी के तीन बड़े रेलवे स्टेशनों हजरत निजामुद्दीन, नई दिल्ली और पुरानी दिल्ली पर मिलाकर 6758 किलो प्लास्टिक कचरा पैदा हो रहा था। वहीं घरेलू और अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर यह आंकड़ा 3662 किलो प्रतिदिन का था। यह रिपोर्ट करीब एक दशक पुरानी है यानी मौजूदा कितने खतरनाक हैं इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।

ग्वाटेमाला में ज्वालामुखी फटने से 25 की मौत, 17 लाख लोग प्रभावित

...इस तरह आप ला सकते हैं बदलाव

- डिस्पोजेबल ग्लास का इस्तेमाल कम करें।

- पानी की बोतल बाजार से खरीदने के बजाए घर से ले जाएं।

- सब्जी या अन्य सामान खरीदते समय घर से जूट आदि के बने बैग ले जाएं, प्लास्टिक बैग के इस्तेमाल से बचें।