
नई दिल्ली: कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन बढ़ता जा रहा है। लगातार 11 दिनों से दिल्ली के बॉर्डर पर धरना दे रहे किसानों की बात सरकार सनु तो रही है लेकिन सब बेनतीजा साबित हुईं। अब किसानों ने 8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वाहन किया है।
इस बीच दिल्ली पुलिस ने किसानों के चक्का जाम की वजह से कई रूट डायवर्ट कर दिए हैं। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, किसान विरोध के कारण चिल्ला बॉर्डर भी यातायात के लिए बंद कर दिए गए हैं।
वहीं गाजीपुर बॉर्डर पर बंद होने की वजह से गाजियाबाद से दिल्ली की तरफ आने वाले एनएच-24 पर लंबा जाम देखने को मिल रहा है। इनके अलावा मुकरबा और जीटीके रोड से भी ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। बाहरी रिंग रोड, जीटीके रोड, एनएच-44 का भी ट्रैफिक भी बुरा हाल है। दिल्ली पुलिस ने इनके अलावा सिंघू, औचंदी, पियाओ मनियारी, मंगेश बॉर्डर बंद और एनएच-44 को भी दोनों तरफ से बंद कर दिए हैं।
Published on:
06 Dec 2020 05:19 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
