
दिल्ली मेट्रो मेजेंटा लाइन पर आवागमन बाधित
नई दिल्ली। दिल्ली में गुरुवार को भी नागरिकता संशोधन कानून ( CAA ) के खिलाफ प्रदर्शन जारी है। जामिया नगर व उसके आसपास में प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने 13 मेट्रो स्टेशन और कालिंदी कुंज सड़क को बंद कर दिया है।
मथुरा रोड से कालिंदी कुंज सड़क बंद
दिल्ली पुलिस ने जिन मेट्रो स्टेशनों को बंद किया है उनमें जामिया मिलिया इस्लामिया, जसोला विहार शाहीन बाग, मुनिरका, लाल किला, जामा मस्जिद, चांदनी चौक और विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन शामिल हैं। इन स्टेशनों पर ट्रेनें नहीं रुक रही हैं। इसके अलावा मथुरा रोड से कालिंदी कुंज जाने वाली सड़क को भी बंद कर दिया गया है।
जामिया हिंसा मामले में 10 गिरफ्तार
बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ सबसे पहले जामिया विश्वविद्यालय के छात्रों ने हिंसक प्रदर्शन किया था। इस मामले में दिल्ली के जामिया नगर इलाके में हिंसा, आगजनी और तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी आपराधिक पृष्ठभूमि के हैं और इनमें कोई भी छात्र नहीं है। बता दें कि जामिया में हुई हिंसा के सिलसिले में दिल्ली पुलिस ने 2 FIR दर्ज कर दी थी।
Updated on:
19 Dec 2019 02:22 pm
Published on:
19 Dec 2019 10:38 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
