17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागरिकता कानून के खिलाफ दिल्‍ली में प्रदर्शन, 13 मेट्रो स्‍टेशन पर आवाजाही बंद

ल्‍ली पुलिस की सूचना पर 7 मेट्रो स्‍टेशन बंद कालिंद कुंज सड़क मार्ग बंद 13 स्‍टेशनों पर नहीं रुक रहीं हैं मेट्रो

less than 1 minute read
Google source verification
metro.jpg

दिल्‍ली मेट्रो मेजेंटा लाइन पर आवागमन बाधित

नई दिल्‍ली। दिल्‍ली में गुरुवार को भी नागरिकता संशोधन कानून ( CAA ) के खिलाफ प्रदर्शन जारी है। जामिया नगर व उसके आसपास में प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने 13 मेट्रो स्टेशन और कालिंदी कुंज सड़क को बंद कर दिया है।

मथुरा रोड से कालिंदी कुंज सड़क बंद

दिल्‍ली पुलिस ने जिन मेट्रो स्‍टेशनों को बंद किया है उनमें जामिया मिलिया इस्लामिया, जसोला विहार शाहीन बाग, मुनिरका, लाल किला, जामा मस्जिद, चांदनी चौक और विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन शामिल हैं। इन स्टेशनों पर ट्रेनें नहीं रुक रही हैं। इसके अलावा मथुरा रोड से कालिंदी कुंज जाने वाली सड़क को भी बंद कर दिया गया है।

नागरिकता कानून के खिलाफ देश भर में लेफ्ट का प्रदर्शन जारी, दरभंगा में ट्रेनें रोकी

जामिया हिंसा मामले में 10 गिरफ्तार

बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ सबसे पहले जामिया विश्‍वविद्यालय के छात्रों ने हिंसक प्रदर्शन किया था। इस मामले में दिल्ली के जामिया नगर इलाके में हिंसा, आगजनी और तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी आपराधिक पृष्ठभूमि के हैं और इनमें कोई भी छात्र नहीं है। बता दें कि जामिया में हुई हिंसा के सिलसिले में दिल्ली पुलिस ने 2 FIR दर्ज कर दी थी।

नागरिकता कानून: पश्चिम बंगाल में प्रदर्शन जारी, एक अधिकारी समेत 3 पुलिसकर्मी घायल