
दिनेश त्रिवेदी
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनावों (West Bengal Assembly Elections 2021) से पहले तृणमूल कांग्रेस को झटका दिया है। पार्टी के सांसद दिनेश त्रिवेदी (Dinesh Trivedi) ने राज्यसभा से अचानक इस्तीफा देने के बाद बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर हमला बोला है।
दिनेश त्रिवेदी ने ममता पर कटाक्ष कर कहा कि अगर ममता बनर्जी कहती हैं कि वह अपना सिर ऊपर रखना चाहती है,तो उन्हें पता होना चाहिए कि हर किसी को अपना सिर ऊपर रखना है। राज्य में हिंसा का वातावरण और भय के माहौल में सिर ऊंचा नहीं रखा जा सकता है। त्रिवेदी के अनुसार भाजपा और उसके वरिष्ठ नेताओं का बहुत आभारी हैैं, उन्हें पार्टी में उनका स्वागत किया है।
राज्यसभा में सदन की कार्यवाही के दौरान अपने इस्तीफे का ऐलान करते हुए दिनेश त्रिवेदी ने कहा था कि 'मुझे पार्टी में घुटन हो रही है', इसीलिए वे राज्यसभा सदस्य पद से इस्तीफा दे रहे हैं।
अब वैसा नहीं रहा
त्रिवेदी ने कहा था कि 100-500 करोड़ रुपये सलाहकारों को दिए जा रहे हैं। क्या यह पैसा गरीबों को नहीं दिया जा सकता था। ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने तो वामपंथियों के खिलाफ अकेले जमीन पर लड़ाई लड़ी थी, लेकिन अब वैसा नहीं रहा।
Published on:
13 Feb 2021 09:08 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
