
Is Delhi Metro going to reopen soon after Coronavirus Lockdown as CISF started preparations
नई दिल्ली।
coronavirus देश में रेल सेवा के बाद दिल्ली मेट्रो ( Delhi Metro ) भी अपनी सेवाएं शुरू करने जा रही है। डीएमआरसी ( DMRC ) ने ट्वीट के जरिए इसके संकेत दिए है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ओर से कहा गया कि मेट्रो स्टेशनों ( Delhi Metro Station ) में विशेष रूप से यात्रियों के मूवमेंट एरिया को साफ करने के लिए प्रशिक्षित हाउसकीपिंग स्टाफ रखे गए हैं। साथ में कहा गया कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए मेट्रो पूरी तरह से तैयार है। बता दें कि लॉकडाउन ( Lockdown 3.0 ) का तीसरा चरण खत्म होने को है, इसके साथ ही पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेवाओं को शुरू करने की कवायद जोरों है। भारतीय रेलवे ( Indian Railway ) के बाद विमान सेवा और अब दिल्ली मेट्रो शुरू को जल्द शुरू किया जा सकता है।
यात्रियों के लिए तैयार दिल्ली मेट्रो
दिल्ली मेट्रो ने ट्वीट के माध्यम से मेट्रो के परिचालन को लेकर साफ संकेत दिए है। दिल्ली मेट्रो ने लिखा है कि यात्रियों के लिए हर सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किय गया हैं। मेट्रो परिसर में मौजूद मशीनों जैसे एएफसी गेट, लिफ्ट, एस्क्लेटर्स इत्यादि की सफाई के लिए भी विशेष स्टाफ नियुक्त किए गए हैं। यात्रियों के लिए मेट्रो पूरी तरह से तैयार है।
सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क होगा जरूरी
इस बार दिल्ली मेट्रो में यात्रियों के लिए नियमों में बदलाव हो सकते हैं। स्टेशन पर प्रवेश से पहले यात्रियों की स्क्रीनिंग की जाएगी। यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। मुंह पर मास्क पहनना अनिवार्य होगा। इसके अलावा मोबाइल पर आरोग्य सेतु ऐप होना जरूरी होगा।
22 मार्च से बंद है दिल्ली मेट्रो
बता दें कि 22 मार्च जनता कर्फ्यू के साथ ही मेट्रो सेवाओं पर रोक लगा दी थी। जिसके बाद अब तक दिल्ली मेट्रो पूरी तरह से ठप है। बता दें कि दिल्ली मेट्रो की आवागमन व्यवस्था राजधानी के लिए लाइफलाइन मानी जाती है।
आज से रेल सेवा शुरू
भारतीय रेल से आज यानी 12 मई से कुछ रूट्स पर यात्री सेवाएं शुरू की है। रेलवे ने 15 स्पेशल ट्रेन ( Special Train ) चलाने की घोषणा की थी। जिसके लिए 11 मई शाम 6 बजे से टिकटों की बुकिंग भी शुरू हुई।
Updated on:
12 May 2020 09:58 am
Published on:
12 May 2020 09:56 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
