29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रेग्नेंट थी प्रत्यूषा,सुसाइड से एक दिन पहले कराया था गर्भपात

बालिका वधु में आनंदी के रोल से मशहूर हुई प्रत्यूषा ने एक अप्रेल को गोरेगांव स्थित फ्लैट में कथित रूप से सुसाइड कर लिया था

less than 1 minute read
Google source verification

image

Rakesh Mishra

Apr 19, 2016

pratyusha panerjee

pratyusha panerjee

मुंबई। टीवी एक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी प्रेग्नेंट थी। सुसाइड से एक दिन पहले प्रत्यूषा ने गर्भपात कराया था। मुंबई के जेजे अस्पताल की रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ है। टीवी सीरियल बालिका वधु में आनंदी के रोल से मशहूर हुई 24 वर्षीय प्रत्यूषा बनर्जी ने एक अप्रेल को गोरेगांव स्थित फ्लैट में कथित रूप से सुसाइड कर लिया था। प्रत्यूषा के ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया गया है।

जेजे अस्पताल में प्रत्यूषा के यूट्रस के टिश्यूज का हिस्टोपैथालॉजिकल एग्जामिनेशन किया गया था। उसी के बाद ये खुलासा हुआ है। एक अंग्रेजी समाचार पत्र की रिपोर्ट के मुताबिक प्रत्यूषा कुछ दिन पहले या महीने भर पहले प्रेग्नेंट हुई थी। यूट्रस में सेकंड्री इन्फेक्शन और इन्जरी मिली है जो कि मिसकैरिज या प्रेग्नेंसी हटाते वक्त होता है। डॉक्टरों का कहना है कि ऐसी इन्जरी तभी होती है जब गर्भपात कराया गया हो। गौरतलब है कि फोरेंसिक सर्जन्स को प्रत्यूषा के यूट्रस में सफेद रंग का थिक फ्लूड मिला था। ये प्रेग्नेंसी के शुरुआती स्टेज की ओर इशारा करता है।

पुलिस सर्जन डॉ एसएम पाटिल ने कुछ दिन पहले मीडयो को बताया था कि फ्लूड को सिक्योर कर लिया गया है और हिस्टोपैथालॉजी टेस्ट के लिए भेज दिया गया है ताकि ये पता चल सके कि क्या प्रत्यूषा प्रेग्नेंट थी। जेजे हॉस्पिटल की रिपोर्ट इसी पर आधारित है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस अजन्मे बच्चे का पिता कौन था ये साबित करने में पुलिस को मुश्किल आएगी। चूंकि कोई टिश्यूज मौजूद नहीं है या जो हटाए गए वे नहीं है उस हालत में डीएनए टेस्ट करना चैलेंजिंग होगा।

ये भी पढ़ें

image