नई दिल्लीPublished: Aug 16, 2021 10:44:45 pm
Anil Kumar
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) ने सोमवार को दूरदर्शन की ओर से नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत तैयार 'रग-रग में गंगा' नामक कार्यक्रम के दूसरे सीजन को लांच करते हुए दावा किया कि अगले तीन-चार सालों में दूरदर्शन सबसे अधिक देखा जाने वाला चैनल होगा।
नई दिल्ली। मीडिया और सूचना व प्रसारण के क्षेत्र में निजीकरण होने के बाद से सरकारी चैनलों में दर्शकों की संख्या काफी कम हो गई। दूरदर्शन को लोग अब किसी खास अवसर पर ही देखते हैं या कोई लोकप्रिय कार्यक्रम को ही देखते हैं। लेकिन अब केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) ने एक बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि अगले तीन-चार सालों में दूरदर्शन सबसे अधिक देखा जाने वाला चैनल बनेगा।