scriptDRDO developed Akash Air Defence Missile System gets interest of 9 countries | DRDO के आकाश एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम को हासिल करने में जुटे इतने सारे देश | Patrika News

DRDO के आकाश एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम को हासिल करने में जुटे इतने सारे देश

locationनई दिल्लीPublished: Dec 30, 2020 09:02:44 pm

  • डीआरडीओ ने विकसित की है आकाश वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली।
  • इस मिसाइल सिस्टम के अधिग्रहण में 9 देशों ने दिखाई है रुचि।
  • केंद्र सरकार ने रक्षा उपकरणों के निर्यात के लिए बनाई एक समिति।

DRDO developed Akash Air Defence Missile System gets interest of 9 countries
DRDO developed Akash Air Defence Missile System gets interest of 9 countries
नई दिल्ली। स्वदेशी रक्षा उत्पादों पर ही निर्भरता के लक्ष्य को लेकर जारी केंद्र सरकार की योजना को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा विकसित आकाश एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम को हासिल करने में कई देशों ने अपनी दिलचस्पी दिखाई है। सरकारी सूत्रों ने बुधवार को बताया कि दक्षिण पूर्व एशिया और अफ्रीका के नौ मित्रवत देशों ने आकाश वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली के अधिग्रहण में रुचि दिखाई है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए भविष्य की योजना बताई।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.