
एनसीबी की टीम ने की थी हिरासत में देने की मांग।
नई दिल्ली। मुंबई ड्रग्स केस में मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया को किला कोर्ट ने सोमवार को बड़ी राहत दी। एनसीबी के ऐतराज के बावजूद किला कोर्ट ने भारती सिंह और उनके पति को ड्रग्स मामले में जमानत देने का फैसला सुनाया। एनसीबी के अधिकारियों ने जमानत का अदालत में विरोध किया था। एनसीबी के अधिकारियों ने इस मामले में पूछताछ के लिए दोनों को हिरासत में देने की मांग की थी।
2 दिन पहले हुई थी भारती की गिरफ्तारी
बता दें कि शनिवार को कॉमेडियन भारतीय सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया के घर और दफ्तर से 86.5 ग्राम ड्रग्स बरामद हुआ था। उसके बाद एनसीबी की टीम ने पहले दोनों को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान भारती सिंह ने ड्रग्स लेने की बात को कबूल किया था। शनिवार को रातभर को हर्ष से भी एनसीबी की टीम पूछताछ की थी। उसके बाद दोनों को गिरफ्तार एनसीबी ने मामला दर्ज किया था। जानकारी के मुताबिक एनसीबी ने हर्ष से ड्रग्स रैकेट को लेकर जरूरी जानकारी हासिल की है। जानकारी के आधार पर आने वाले दिनों में ड्रग्स मामले में और नामचीन लोगों की गिरफ्तारी की आशंका जताई जा रही है। इस बीच किला कोर्ट ने भारती और हर्ष की जमानत की मांग को स्वीकार कर लिया है।
Updated on:
23 Nov 2020 03:10 pm
Published on:
23 Nov 2020 03:05 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
