22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उत्तराखंड का यह गांव पूरी तरह से बना डिजिटल, जानिए किस शख्स की मेहनत रंग लाई

अजय नाम के एक शख्स की वजह से दुधली गांव पूरी तरह से डिजिटल बन गया है। वाई-फाई होने से गांव के लोग काफी खुश हैं।

2 min read
Google source verification
Dudhli village

देहरादूनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिजिटल इंडिया स्कीम का असर उत्तराखंड में भी देखा जा रहा है। दुधली गांव उत्तराखंड का ऐसा पहला गांव बन गया है जो पूरी तरह वाई-फाई से लैस है। इस गांव में ऑप्टिकल फाइबर केबल्स और यूटीलिटी पोल्स भी लगाए गए हैं। डिजिटल होने के बाद इस गांव के लोगों में खुशी की लहर देखी जा रही है। लोगों का कहना है कि पीएम मोदी की वजह से यह संभव हो पाया है। इससे लोग इंटरनेट से संबंधित काम घर बैठे कर सकेंगे।

सीएम के निर्वाचन क्षेत्र में है यह गांव
वाई-फाई से लैस होने वाला यह गांव मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के विधानसभा क्षेत्र डोईवाला के अंतर्गत आता है। इस गांव में इंटरनेट कनेक्टिविटी पीएम मोदी की डिजिटल इंडिया योजना के तहत की गई है। दुधली की पंचायत को नेशनल ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क से जोड़ने से लोगों का काफी मदद मिलेगी। इंटरनेट की सुविधा होने के बाद गांव के लोगों ने केंद्र और राज्य सरकार की तारीफ की है।

ये भी पढ़ेंः UP का ये पहला गांव बना डिजिटल, किसान ई-पेमेंट के जरिए खरीद रहे सामान

इस शख्स की मेहनत लाई रंग
दरअसल दुधली गांव को वाई-फाई से लैस करवाने का क्रेडिट आरटीआई कार्यकर्ता अजय कुमार को जाता है। इन्होंने ही इस गांव को पूरी तरह से डिजिटल बनाने के लिए साल 2016 में पीएमओ को चिट्ठी लिखी थी। इस पत्र पर प्रधानमंत्री कार्यालय ने संज्ञान लिया था और अजय कुमार को भरोसा दिलाया कि यह जल्द ही पूरी तरह से डिजिटल हो जाएगा। अजय कुमार के प्रयासों से इस गांव में कॉमन सर्विस सेंटर बनाया गया है जहां से लोग पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, जाति और निवास प्रमाण पत्र ले सकते हैं। बताया जा रहा है कि केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया था कि इसी तरह उत्तराखंड के 54 अन्य गांव भी वाई-फाई से लैस होंगे।