
भूकंप के झटकों से थर्राई धरती
नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच देशभर में लगातार भूकंप ( Earthquake ) के झटके परेशानियां बढ़ा रहे हैं। पिछले एक हफ्ते में देश के कई हिस्सों में भूकंप के झटकों से धरती थर्रा चुकी है। शुक्रवार अलह सुबह एक बार फिर देश के दो राज्यों में भूकंप के झटकों से धरती कांपी। देश के पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में शुक्रवार सुबह 3:14 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.4 मापी गई है। वहीं दूसरी तरफ हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पिति में भी 2 बजकर 43 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। यहां 3.3 भूकंप की तीव्रता मापी गई।
राहत की बात यह है कि दोनों ही जगहों पर फिलहाल भूकंप से किसी तरह के नुकसान होने या जानहानि की खबर नहीं मिली है।
आपको बता दें कि ये पिछले एक हफ्ते में पूर्वात्तर राज्य मणिपुर में ये दूसरा भूकंप का झटका है। सात अक्टूबर को ही मणिपुर के उखरुल में 4.3 रिक्टर स्कैल पर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। ये भूकंप भी सुबह 3 बजकर 32 मिनट पर आया था।
इससे पहले मणिपुर में 1 सितंबर को भी मणिपुर में भूकंप के झटके महूसस किए गए थे।
वहीं लेह - लद्दाख में भी लगातार भूकंप से जोरदार झटकों से धरती कांप रही है।
इस बीच हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पिति में भी भूकंप के हल्के झटकों ने लोगों के परेशानी बढ़ा दी है। दरअसल पहाड़ी इलाकों में भूकंप से ज्यादा नुकसान की आशंकी बनी रहती है।
Published on:
09 Oct 2020 06:29 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
