
दिल्ली की मॉडल टाउन विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार कपिल मिश्रा के प्रचार करने पर चुनाव आयोग ने अगले 48 घंटे के लिए रोक लगा दी है। वे अगले 48 घंटे तक चुनाव प्रचार नहीं कर सकेंगे। कपिल मिश्रा पर यह कार्रवाई आयोग ने उनके विवादित ट्वीट मामले में की है।
जवाब से संतुष्ट नहीं हुआ आयोग
बता दें, कपिल ने बीते गुरुवार को ट्वीट किया था कि दिल्ली में 8 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला है। कपिल के इस ट्वीट पर आम आदमी पार्टी (AAP) ने आपत्ति जताई थी। इसके बाद चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की थी। चुनाव आयोग ने कपिल मिश्रा को नोटिस जारी करके उनसे 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा था। एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि कपिल मिश्रा ने शुक्रवार को आयोग के सामने अपना पक्ष रखा लेकिन आयोग इससे संतुष्ट नहीं हुआ।
कपिल मिश्रा पर FIR दर्ज
चुनाव आयोग और दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों पर शुक्रवार शाम को ट्विटर ने कपिल मिश्रा के विवादित ट्वीट को हटा दिया। शनिवार को दिल्ली पुलिस ने चुनाव आयोग के निर्देश पर कपिल मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की।
Updated on:
26 Jan 2020 07:37 am
Published on:
25 Jan 2020 03:39 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
