
अरविंद केजरीवाल
नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर बड़ा निर्णय लिया है। अगले छह माह में दिल्ली सरकार सिर्फ इलेक्ट्रिक वाहनों को हायर करेगी। केजरीवाल ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वे अपनी पहली गाड़ी इलेक्ट्रिक वाहन की खरीदें।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के अनुसार सरकार ने माना कि है कि अब वे इलेक्ट्रिक व्हीकल पर स्विच कर जाएंगे। अगले छह माह में इलेक्ट्रिक व्हीकल ही हायर किए जाएंगे। केजरीवाल के अनुसार वे सभी बड़ी-बड़ी कंपनियों से अपील करते हैं कि अपने-अपने परिसरों में चार्जिंग स्टेशन बनाएं। रेस्टोरेंट, कॉमर्शियल कॉम्पलेक्स, पार्किंग लॉट्स हैं वहां चार्जिंग की सुविधा तैयार करें।
गौरतलब है कि ईकोफ्रेंडली के साथ इलेक्ट्रिक व्हीकल का रखरखाव पेट्रोल और डीजल वाहनों के मुकाबले सस्ता होता है। इसकी एक बड़ी वजह पेट्रोल और डीजल की प्रतिदिन बढ़ती कीमत भी है। वहीं, एक रिपोर्ट के अनुसार इलेक्ट्रिक व्हीकल पेट्रोल और डीजल वाहनों की अपेक्षा में 50 फीसदी तक सस्ते पड़ते हैं।
Updated on:
04 Feb 2021 05:17 pm
Published on:
04 Feb 2021 04:55 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
