
दक्षिण कश्मीर में मुठभेड़ स्थल पर फिर से गोलीबारी, एक आतंकी ढेर
नई दिल्ली। दक्षिणी कश्मीर के अंवतीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच आज भी मुठभेड़ जारी है। भारतीय जवानों ने एक आतंकी ढेर कर दिया है। फिलहाल सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी चल रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों को पुलवामा जिले में कुछ आतंकी गतिविधियों की सूचना मिली थी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया।
मुठभेड़ में दो अधिकारी शहीद
इससे पहले मंगलवार से त्राल इलाके में मुठभेड़ हुई थी। पुलिस ने कहा कि मंगलवार को मुठभेड़ में सेना का एक जवान और एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) शहीद हो गए थे।
मंगलवार से जारी है मुठभेड़
मुठभेड़ मंगलवार सुबह उस समय शुरू हुई, जब पुलिस को जांद गांव में आतंकवादियों की उपस्थिति की खास जानकारी मिली। इलाके को घेर लिया गया और उसके बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया। आतंकी एक घर में छिपे हुए थे और उन्होंने सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद दोनों तरफ से मुठभेड़ शुरू हो गई।
370 खत्म होने के बाद आतंकी गतिविधियां तेज
बता दें कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद से कश्मीर में सीमापार से लगातार फायरिंग की जा रही है। साथ ही आतंकी नापाक हरकतों को अंजाम देने में जुटे हैं। हालांकि भारतीय सुरक्षाबलों की ओर से आतंकियों को करारा जवाब दिया जा रहा है।
Updated on:
22 Jan 2020 07:18 pm
Published on:
22 Jan 2020 03:19 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
