10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नौकरीपेशा लोगों के लिए अच्छी खबर- ESI अंशदान घटा, अब जेब में आएगी ज्यादा सैलरी

ESIC के दरों में कटौती से जेब में आने वाली सैलरी बढ़ जाएगी अब कर्मचारी की बेसिक सैलरी से 1.75% नहीं 0.75% राशि कटेगी 1 जुलाई 2019 ने नई दरें लागू हो जाएंगी

less than 1 minute read
Google source verification
ESIC

देश के करोड़ों नौकरीपेशा लोगों को मोदी सरकार का तोहफा, ESIC की दरों में हुई भारी कटौती

नई दिल्ली। देश में संगठित क्षेत्र के श्रमिकों की आमदनी में बढ़ोतरी होने वाली है। भारत सरकार ने कर्मचारी राज्य बीमा (ईएसआईसी ) की दरों में भारी कटौती का फैसला किया है। नए नियम के तहत अब सैलरी से कटने वाली ESI की रकम कम हो जाएगी। इससे कर्मचारियों को फायदा होगा

किस तरह मिलेगा फायदा

नए ईएसआई अधिनियम के तहत कर्मचारी राज्य बीमा निगम में हर महीने बेसिक सैलरी से कटने वाली राशि अब सिर्फ चार फीसदी होगी, जबकि पहले यह 6.5 फीसदी हुआ करती है। इसमें अब नियोक्ता का योगदान 4.75 फीसदी से घटाकर 3.25 फीसदी और कर्मचारियों का योगदान 1.75 से घटाकर 0.75 फीसदी कर दिया गया है। नई दरें 1 जुलाई 2019 से प्रभावी होंगी।

किसको मिलेगा लाभ

ईएसआई की सुविधा 21 हजार रुपए तक प्रति माह वेतन पाने वाले कर्मचारी को मिलती है। सरकार के इस निर्णय से 3.6 करोड़ कर्मचारियों और 12.85 लाख नियोक्ताओं को लाभ होगा। अंशदान घटाने से नियोक्ता ज्यादा से ज्यादा कर्मचारियों को ईएसआई सुविधा देने के लिए प्रोत्साहित होंगे।

क्या होता है कर्मचारी राज्य बीमा (ईएसआईसी)

कर्मचारी राज्य बीमा, भारत सरकार की एक योजना है, जो सामाजिक सुरक्षा के लिए संगठित क्षेत्र के श्रमिकों को बीमा की सुविधा मुहैया कराता है। इसके तहत बीमित कर्मचारी को चिकित्सा, नकद राशि, प्रसव सुविधा, विकलांगता और बीमित के आश्रितों को लाभ मिलता है। कर्मचारी को मिलने वाली बेसिक सैलरी से एक निश्चित राशि की कटौती होती है। इसमें कंपनी भी अपना योगदान देती है। दोनों राशि कर्मचारी के नाम पर ईएसआईसी खाते में जमा होती है।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग