
नई दिल्ली। हैदराबाद की पशु चिकित्सक डॉ. दिशा के गैंगरेप-मर्डर के चारों आरोपियों की शुक्रवार के उसी घटनास्थल पर एनकाउंटर ने देश में बहस छेड़ दी है। जहां अधिकांश लोग इसपर खुशी जाहिर कर रहे हैं, काफी लोग पुलिस की इस कार्यशैली पर सवाल भी उठा रहे हैं। इन सबके बीच एक शख्स ऐसा है जिसने इस एनकाउंटर पर खुशी जताने के साथ ही इसमें शामिल सभी पुलिसकर्मियों को इनाम देने की घोषमा कर दी है।
यह शख्स हरियाणा के नरेश सेलपाड़ हैं। राह ग्रुप फाउंडेशन एनजीओ केे अध्यक्ष और केश कलां एवं कौशल विकास बोर्ड के निदेशक सेलपाड़ ने हैदराबाद पुलिस के इस एनकाउंटर की तारीफ करते हुए इसमें शामिल हर पुलिसवाले को 1-1 लाख रुपये देने की घोषणा की।
सेलपाड़ का राह ग्रुप फाउंडेशन जल्द ही हरियाणा की 21 हजार छात्राओं को आत्मरक्षा का विशेष प्रशिक्षण देने वाला है। आगामी 22 से 30 दिसंबर तक यह फाउंडेशन हरियाणा स्थित चरखी दादरी के 11 स्कूलों की करीब 2600 छात्राओं को प्रशिक्षित करेगा।
गौरतलब है कि शुक्रवार तड़के तेलंगाना पुलिस डॉ. दिशा का गैंगरेप और मर्डर करने वाले चारों आरोपियों को क्राइम सीन रीक्रिएट कराने घटनास्थल पर ले गई। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पुलिस कमिश्नर वी सज्जनार ने बताया कि चारों आरोपियों को रिमांड के चौथे बाहर लेकर गए, उन्होंने सबूत दिए।
शुक्रवार सुबह उन्हें आगे के सबूत इकट्ठा करने के लिए लेकर आए थे, लेकिन उन्होंने पुलिस पर ही हमला बोल दिया। पुलिस के दो हथियार छीने गए थे, जिसके बाद पुलिस ने पहले चेतावनी दी और न मानने पर आरोपियों पर फायरिंग करनी पड़ी। चारों आरोपियों की मौत गोली लगने से ही हुई है। इस एनकाउंटर के दौरान एक सब इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल घायल भी हुआ।
Updated on:
06 Dec 2019 06:18 pm
Published on:
06 Dec 2019 05:53 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
