28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Delhi: पूर्व विधायक की corona से मौत, 1984 दंगों में सजा काट रहे थे Mahendra Yadav

Delhi: Former Mla महेन्द्र यादव ( Mahendra Yadav ) की कोरोना ( corona ) से मौत 1984 दंगों में 10 साल की सजा काट रहे थे महेन्द्र यादव पहली रिपोर्ट आई थी निगेटिव, बाद में COVID-19 पॉजिटिव पाए गए पूर्व विधायक

2 min read
Google source verification

image

Kaushlendra Pathak

Jul 06, 2020

EX Mla nad convict in 1984 anti Sikh riots Mahendra Yadav dies of coronavirus

दिल्ली में पूर्व विधायक की कोरोना से मौत।

नई दिल्ली। पूरा देश इन दिनों कोरोना वायरस ( coronavirus in India ) से जूझ रहा है। आलम ये है कि लॉकडाउन ( India Lockdown ) के बावजूद देश में यह महामारी काफी तेजी से फैलता जा रहा है। देश में COVID-19 का आंकड़ा सात लाख के करीब पहुंच गया है। जबकि, 19, 693 लोगों की मौत हो चुकी है। इसी कड़ी में देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली ( coronavirus in Delhi ) में 1984 दंगों ( Riots ) में सजा काट रहे पूर्व विधायक महेन्द्र यादव ( Mahendra Yadav ) की कोरोना ( corona ) से मौत हो गई है।

पूर्व विधायक की corona से मौत

जानकारी के मुताबिक, पूर्व विधायक ( EX MLA ) महेन्द्र यादव ( Mahendra Yadav ) की शनिवार को द्वारका ( Dwarka ) के एक हॉस्पिटल में मौत हो गई। महेन्द्र यादव की उम्र 70 साल थी और सिख दंगे ( Sikh Riots) मामले में वह सजा काट रहे थे। तिहाड़ जेल ( Tihar Jail ) के DG संदीप गोयल ( Sandeep Goel ) का कहना है कि महेन्द्र यादव ( Mahendra Yadav Died due to COVID-19 ) सिख दंगे मामले में 10 साल की सजा काट रहे थे। फिलहाल, वह मंडोली जेल ( Mandoli Jail ) में बंद थे। उन्हें 31 दिसंबर 2018 को जेल में लाया गया था। मंडोली जेल ( coronavirus in Mandoli Jail ) में कोरोना से यह दूसरी मौत थी। जेल नंबर-14 की एक बैरक में बंद 30 कैदियों में से 15 जून को एक कैदी की कोरोना से मौत हो गई थी।

Jail में 17 कैदियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

रिपोर्ट में कहा गया है कि एक बुजुर्ग कैदी की मौत के बाद बैरक में बंद सभी 29 कैदियों की कोरोना जांच कराई गई, जिनमें 17 कैदियों की कोरोना रिपोर्ट ( COVID-19 Report ) पॉजिटिव आई थी। हालांकि, शुरुआत में महेन्द्र यादव ( Mahendra Yadav corona report ) की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी। लेकिन, 25 जून को दोबारा उनका कोरोना टेस्ट कराया गया। 26 जून को उनकी पॉजिटिव आई थी। उसी दिन उनकी तबीयत खराब हुई। इसके बाद उन्हें DDU हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। बाद में LNJP हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। वहीं, 30 जून को परिजन के अनुरोध पर उन्हें द्वारका के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। लेकिन, शनिवार रात करीब नौ बजे उनकी मौत हो गई। उधर, इस मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है। तिहाड़ जेल के डीजी का कहना है कि इस मामले में जेल प्रशासन की ओर से कोई लापरवाही नहीं बरती गई है। फिलहाल, छानबीन जारी है। यहां आपको बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली ( coronavirus in Delhi ) में भी कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख के करीब पहुंच गया है।