विविध भारत

सलमान रश्दी की Ex-Wife ने कहा, बचपन में हुआ था मेरा यौन शोषण

"एक रात, जब मैं जगी तो मैंने उसका हाथ अपने अंडरपेंट्स में पाया और उसने मेरा हाथ लेकर अपने निजी अंगों पर रखे हुए थे"

2 min read
Mar 11, 2016
Padma Lakshmi
लंदन। मॉडल पद्मा लक्ष्मी ने हाल में अपनी किताब लव, लॉस एंड वॉट वी एट में सलमान रुश्‍दी के साथ अपने वैवाहिक जीवन के अनुभवों को साझा किया है। साथ ही उन्होंने बचपन में अपने साथ हुए यौन शोषण को लेकर सनसनीखेज खुलासे किए हैं। किताब में पद्मा लक्ष्मी ने जिक्र किया है कि कैसे बचपन में उसके साथ सौतेले पिता के एक रिश्तेदार ने यौन शोषण किया था। पद्मा लक्ष्मी ने इन सारी बातों का जिक्र अपनी इस किताब में किया है।

कौन हैं पद्मा लक्ष्मी?
पद्मा एक प्रसिद्ध मॉडल हैं तथा जाने माने विवादित अंग्रेजी साहित्यकार सलमान रश्दी की पूर्व पत्नी हैं। अपनी इस किताब में पद्मा ने सलमान रश्दी के साथ अपने वैवाहिक जीवन का भी जिक्र किया है।

कब और किसने किया शोषण?
पद्मा ने किताब में लिखा है कि एक समय क्‍वींस, न्‍यूयार्क में वह एक छोटे अपार्टमेंट में वह अपनी मां के साथ रहती थी। इसमें वह अपने सौतेले पिता के रिश्तेदार के साथ कमरा साझा करती थी। पद्मा ने इसका खुलासा करते हुए लिखा है कि एक रात, जब मैं जगी तो मैंने उसका हाथ अपने अंडरपेंट्स में पाया। और उसने मेरा हाथ लेकर अपने निजी अंगों पर रखे हुए थे। मैं नहीं जानती कि ऐसा पहले कितनी बार हुआ होगा। एक बार जब आप एक लड़की की अबोधता के साथ ऐसा खिलवाड़ करते हो तो आप इसे वापस कभी हासिल नहीं कर सकते हैं।

मां ने भी स्वीकार की थी भूल-
पद्मा ने लिखा कि मुझे याद है कि इस बारे में मैंने अपनी मां को बताया था। इस घटना के एक हफ्ते के बाद मुझे भारत भेज दिया गया। जबकि होना यह चाहिए था कि वह व्‍यक्ति वहां से हटाया जाता। कई सालों के बाद मेरी मां ने भी इस भूल को स्‍वीकारा। इस घटना से सभी लोग हैरत में हैं। अब जबकि इस मॉडल ने अपने साथ हुए अत्‍याचार को दुनिया को सामने रखा है, इसे एक बहादुरी भरा कृत्‍य कहा जा सकता है।
Published on:
11 Mar 2016 03:39 pm
Also Read
View All

अगली खबर