21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ा खुलासा: राम रहीम ने हनीप्रीत की शादी तो करवाई लेकिन नहीं मनाने दी सुहागरात

इस बार राम रहीम के बेटे जसमीत के चचेरे सा ले भूपेंद्र गोरा ने हनीप्रीत और बलात्कारी बाबा पर कई खुलासे किए हैं।

2 min read
Google source verification
ghkgh

चंडीगढ। बलात्कारी बाबा राम रहीम के जेल जाने के बाद अब उस पर आए दिन अहम खुलासे होते जा रहे हैं। इस बार राम रहीम के बेटे जसमीत के चचेरे सा ले भूपेंद्र गोरा ने हनीप्रीत और बलात्कारी बाबा पर कई खुलासे किए हैं।

भूपेंद्र ने मुताबिक हनीप्रीत के मां-बाप पहले डेरे में ही रहते थे। पढ़ाई पूरी करने के बाद जब हनीप्रीत डेरे में आई तो उसने सबसे पहले विश्वास गुप्ता नाम के शख्स से नजदीकी बनाई, लेकिन ये बात शायद राम रहीम को खटक रही थी। इस पर राम रहीम ने पहले तो हनीप्रीत को गुस्से में बुलाया लेकिन कुछ ही दिनों में दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती चली गईं।

OHH! तो ऐसे चलाता था बाबा राम रहीम फिल्मों का धंधा, बेटी हनीप्रीत थी MASTERMIND...

भूपेंद्र के मुताबिक इस जब दोनों की नजदीकियों की खबर लोगों तक पहुंची तो राम रहीम ने एक नई चाल चली। राम रहीम ने अपनी इज्जत बचाने के लिए विश्वास गुप्ता से हनीप्रीत की शादी करवा दी लेकिन हनीप्रीत को पति के साथ सुहागरात तक नहीं मनाने दिया। भूपेंद्र के मुताबिक आए दिन हनीप्रीत को गुरमीत की सुरक्षा के नाम पर गोपनीय तरीके से कार में बैठा लिया जाता।

राम रहीम विदेशों में हर जगह हनीप्रीत को लेकर जाता था। राम रहीम पर यह भी आरोप लगा है कि उसने बाप-बेटी के रिश्ते को भी तार-तार किया है।

राधे मां की जीवनशैली नहीं है गुरमीत राम रहीम से कम, जानिये कौन है राधे मां का हनीप्रीत

डेरे में नहीं होता था कोई सामाजिक काम
भूपेंद्र के मुताबिक हनीप्रीत के कहने पर ही राम रहीम ने डेरे को सात सितारा होटल में तब्दील कर दिया। इसमें रोजाना बड़े-बड़े लोगों के साथ मीटिंग होती थी। राम रहीम के मीटिंग के लिए सौ सीटों के मीटिंग हाल में एक शेर की सीट बनी थी, जिस पर सोने की परत चढ़ाई गई थी। राम रहीम इस सीट पर बैठकर मीटिंग करता था।

भूपेंद्र ने बताया कि बाहर से लगता था कि डेरे में सामाजिक काम होते थे लेकिन अंदर माहौल कुछ और ही था। भूपेंद्र के मुताबिक उसकी बहन की जब राम रहीम के बेटे से शादी हुई तो कुछ ही दिन में उसको सारी सच्चाई पता चल गई। मेरी बहन और राम रहीम से नहीं बनती थी इस वजह से उसे कैद रखा गया।

भूपेंद्र ने कहा कि गुरमीत राम रहीम लोगों को गुमराह करने के लिए कुछ भी कह देता था। एक बार उसने यह भी कहा कि मेरे सामने अगर वैश्या भी डांस कर रही हे तो उसकी भी दरबार में हाजिरी लग जाएगी। इसका वीडियो भी मौजूद है।