16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RIC Meet 2020 में बोले S. Jaishankar- विश्व नेतृत्व की आवाज सबके हित में उठनी चाहिए

RIC Meet 2020 की वर्चुअल बैठक में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ने लिया भाग Foreign Minister S Jaishankar ने कहा कि विश्व नेतृत्व की आवाज सबके हित में उठनी चाहिए

2 min read
Google source verification
ffff.jpg

नई दिल्ली। भारत-चीन-रूस की वर्चुअल बैठक ( RIC Meet 2020 ) में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ( Indian Foreign Minister S. Jaishankar ) ने सतत विश्व के निर्माण की बात कही। उन्होंने कहा कि विश्व नेतृत्व की आवाज सबके हित में उठनी चाहिए। Jaishankar इन आवाजों को सबके लिए एक मिसाल बनना होगा। अपने समकक्षों ( RIC foreign ministers )के साथ बैठक में हिस्सा ले रहे विदेश मंत्री ( Foreign Minister ) ने कहा कि सबके हित की बात करने पर ही एक सतत विश्व का निर्माण होगा। इस दौरान जयशंकर ने अंतरराष्ट्रीय कानूनों (international law ), बहुपक्षीय समर्थन व सहयोगियों के हितों का खयाल रखने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इन सब पक्षों पर काम करने के बाद ही एक टिकाऊ वैश्विक व्यवस्था का निर्माण हो सकेगा।

Patanjali की Coronavirus Medicine के विज्ञापन पर लगी रोक, आचार्य बालकृष्ण ने दी सफाई

India-China Dispute: घायल जवानों से मिले Army Chief MM Naravane , बहादुरी के लिए थपथपाई पीठ

दरअसल, तीनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच यह एक वर्चुअल मीट थी। इसमें विदेशमंत्री एस जयशंकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपने समकक्षों के साथ हिस्सा ले रहे थे। बैठक में विदेश मंत्री ने कहा कि 'आरआईसी की यह बैठक अंतरराष्ट्रीय संबंधों के सिद्धांतों में हमारे विश्वास की परिचायक है। उन्होंने यह भी कहा कि मौजूदा समय में इन चुनौती सिद्धांत और नियम को बराबरी के साथ पालन करने की जरूरत है। आपको बता दें कि इस बैठक में चीन के विदेश मंत्री भी भाग ले रहे थे। गलवान घाटी में भारत—चीन सैनिकों के बीच हुए खूनी संघर्ष के बाद माना जा रहा था कि चीन इस बैठक में हिस्सा नहीं लेगा। लेकिन भारत ने बैठक में शामिल होने का निर्णय लिया।

Delhi में 48 घंटे के भीतर दस्तक देगा मानसून, UP, Uttarakhand समेत इन राज्यों में बरसेंगे बदरा

माना जा रहा है कि भारत—चीन के बीच पैदा हुए तनाव के बीच रूस ने दोनों देशों से संपर्क किया और सीमा विवाद के समाधान पर बातचीन करने का आग्रह किया। अपने संबोधन के अंत में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यह बैठक बुलाने के लिए रूस को विशेष धन्यवाद दिया।