
Family cat dies trying to protect young children from snake
नई दिल्ली। वफादार जानवर का जिक्र होता है तो सबकी जुबान पर कुत्ते का नाम आता है। लेकिन सच्चाई तो ये है कि वफादारी के लिए किसी एक जानवर का नाम नहीं लिया जा सकता है।कोई भी जानवर वफादारी निभा सकता है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि ऑस्ट्रेलिया में एक बिल्ली ने अपनी जान पर खेलकर अपनी वफादारी को साबित किया है। उसने अपने मालिक के दो बच्चों को बचाने के लिए दुनिया के दूसरे सबसे विषैले सांप ईस्टर्न ब्राउन से जंग लड़ी। इस लड़ाई में उसकी मौत तो जरूर हुई लेकिन उसने बच्चों पर कोई आंच नहीं आने दी।
डेली मेल के मुताबिक, ये मामला ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड शहर का है। यहां के घर में दो बच्चे गार्डन में खेल रहे थे कि तभी वहां एक ईस्टर्न ब्राउन सांप आ गया। सांप बच्चों की तरफ बढ़ ही रहा था कि वहां घर में पाली हुई बिल्ली आ गई। बिल्ली ने पूरी ताकत के साथ सांप के साथ लोहा लिया और बच्चों की जान बचा ली।
बिल्ली ने सांप को देखते ही उस पर झपट पड़ी। बिल्ली बच्चों को बचाने के लिए सांप से लड़ती रही। इस जंग में उसने सांप को मार भी गिराया लेकिन मरने से पहले सांप ने भी बिल्ली को काट लिया। सांप का विष इतना खतरनाक था कि बिल्ली को जैसे ही इस सांप ने डसा था ये कुछ समय के लिए नीचे गिर गई।
बता दें बिल्ली के मालिक उसे अस्पताल ले गए थे लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। क्वीन्सलैंड की एनिमल इमरजेंसी सर्विस ने बताया कि बिल्ली के मरने से इसके मालिक बहुत रोए। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी लिखा। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘ पूरा परिवार बिल्ली को याद करता है। हम हमेशा उसकी बहादुरी के आभारी रहेंगे जिसके चलते उनके बच्चों की जान बच पाई।
Published on:
15 Feb 2021 09:14 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
