12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मालिक के बच्चों के बचाने के लिए खतरनाक सांप से भिड़ी बिल्ली, जान की कुर्बानी देकर बचाई उनकी जिंदगी

बच्चों को जान बचाने के लिए खतरनाक सांप से भिड़ी बिल्ली ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड शहर का है मामला बिल्ली ने सांप को मार गिराया लेकिन जहर से उसकी भी हो गई मौत

2 min read
Google source verification

image

Vivhav Shukla

Feb 15, 2021

Family cat dies trying to protect young children from snake

Family cat dies trying to protect young children from snake

नई दिल्ली। वफादार जानवर का जिक्र होता है तो सबकी जुबान पर कुत्ते का नाम आता है। लेकिन सच्चाई तो ये है कि वफादारी के लिए किसी एक जानवर का नाम नहीं लिया जा सकता है।कोई भी जानवर वफादारी निभा सकता है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि ऑस्ट्रेलिया में एक बिल्ली ने अपनी जान पर खेलकर अपनी वफादारी को साबित किया है। उसने अपने मालिक के दो बच्चों को बचाने के लिए दुनिया के दूसरे सबसे विषैले सांप ईस्टर्न ब्राउन से जंग लड़ी। इस लड़ाई में उसकी मौत तो जरूर हुई लेकिन उसने बच्चों पर कोई आंच नहीं आने दी।

गिफ्ट में नाम या फोटो वाला मोबाइल कवर भी दे सकते हैं


डेली मेल के मुताबिक, ये मामला ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड शहर का है। यहां के घर में दो बच्चे गार्डन में खेल रहे थे कि तभी वहां एक ईस्टर्न ब्राउन सांप आ गया। सांप बच्चों की तरफ बढ़ ही रहा था कि वहां घर में पाली हुई बिल्ली आ गई। बिल्ली ने पूरी ताकत के साथ सांप के साथ लोहा लिया और बच्चों की जान बचा ली।

बिल्ली ने सांप को देखते ही उस पर झपट पड़ी। बिल्ली बच्चों को बचाने के लिए सांप से लड़ती रही। इस जंग में उसने सांप को मार भी गिराया लेकिन मरने से पहले सांप ने भी बिल्ली को काट लिया। सांप का विष इतना खतरनाक था कि बिल्ली को जैसे ही इस सांप ने डसा था ये कुछ समय के लिए नीचे गिर गई।

हिजाब पहन लड़की ने दिखाई फ्री स्टाइल स्किल, वीडियो देख सभी हैरान

बता दें बिल्ली के मालिक उसे अस्पताल ले गए थे लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। क्वीन्सलैंड की एनिमल इमरजेंसी सर्विस ने बताया कि बिल्ली के मरने से इसके मालिक बहुत रोए। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी लिखा। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘ पूरा परिवार बिल्ली को याद करता है। हम हमेशा उसकी बहादुरी के आभारी रहेंगे जिसके चलते उनके बच्चों की जान बच पाई।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग