
Famous TV actor Gagan Kang and Arjit Lavani died in car accident in Mumbai Hindi News
नई दिल्ली। टीवी सीरियल में नंदी और इंद्र की भूमिका निभा रहे अभिनेता गगन कंग (38) और अरिजित लवानिया (30) की कार एक्सीडेंट में मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा हादसा मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर पालघर के पास मनोर में हुआ। गगन कांग टीवी शो 'हनुमान' में अपने रोल के लिए पहचाने जाते है।
मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर हुआ एक्सीडेंट
ये दोनों अभिनेता अपने शो की शूटिंग पूरी कर उमरगांव से मुंबई लौट रहे थे। तभी उनकी कार एक कंटेनर से टकरा गई और कार में मौजूद गगन, अर्जित और अर्जित समेत एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मनोर पुलिस स्टेशन के निरीक्षक महेश पाटिल ने बताया कि सड़क दुर्घटना में गगन कंग (38) और अरिजित लवानिया (30) की मौत हो गयी। वहीं तीसरे मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।
मौके पर ही हो गई मौत
एक्सीडेंट के शिकार इन अभिनेताओं की कार चिल्लर फाटा के निकट करीब 10 बजे एक कंटेनर टकरा गई। टक्टर इतनी जबरदस्त थी कि कंटेनर से टकराने के बाद कार के आगे का हिस्सा और उसकी छत पूरी तरह चकनाचूर हो गयी थी और कार में सवार तीनों लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूत्रों के मुताबिक हादसे के वक्त गगन कार चला रहे थे।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की
पुलिस के मुताबिक सुबह हुए इस हादसे के वक्त काफी तेज बारिश हो रही थी। पुलिस को गाड़ी से बीयर (शराब) के कैन और स्नैक्स भी गाड़ी से बरामद हुए है। पुलिस ने एक्सीडेंट के कारण मौत का केस दर्ज कर लिया है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हादसे के वक्त गगन ने शराब पी रखी थी या नहीं।
कई बड़ी हस्तियां सड़क हादसे का हो चुकी हैं शिकार
यह कोई पहली घटना नहीं हैं, इसके पहले भी कई जानी—मानी हस्तियां सड़क हादसे में अपनी जान गंवा चुकी हैं। फिर चाहे अमरीकी फिल्म अभिनेता पॉल वॉकर हों या फिर ब्रिटेन की राजकुमारी डायना हों, जिनकी 1997 में पेरिस में एक कार दुर्घटना में मौत हो गई थी। जाने-माने हास्य अभिनेता, फिल्म निर्माता और निर्देशक जसपाल भट्टी की भी अक्टूबर 2012 में पंजाब के जालंधर में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी।
Published on:
20 Aug 2017 12:11 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
