Farmer Protest : लाल किला खाली कराने के बाद मेट्रो स्टेशन का एंट्री गेट बंद
- लाल किला मेट्रो स्टेशन से केवल बाहर निकलने की अनुमति।
- आंदोलनकारियों से लाल किला को खाली कराया गया।

नई दिल्ली। मंगलवार को गणतंत्र दिवस परेड के बाद ट्रैक्टर रैली के दौरान हिंसा के बाद देर रात अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती के साथ ही लाल किला को खाली करा लिया गया है। इसके साथ ही लाल किला मेट्रो स्टेशन गेट को एंट्री के लिए बंद कर दिया गया है। यहां से यात्रियों को एग्जिट की अनुमति है। लेकिन एंट्री नहीं कर सकते। दिल्ली मेट्रो की शेष सभी मेट्रो स्टेशन खुले हैं। सभी लाइनों पर सेवाएं सामान्य है। इस बात की पुष्टि दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने की है।
Entry gates of Lal Quila metro station are closed. Exit is permitted at this station. All other stations are open. Normal services on all lines: Delhi Metro Rail Corporation pic.twitter.com/JkngOlxBz9
— ANI (@ANI) January 27, 2021
दिल्ली छावनी में तब्दील
बता दें कि 26 जनवरी पर ट्रैक्टर रैली में हिंसा के बाद से दिल्ली को छावनी तब्दील कर दिया गया है। पुलिस के साथ सीआरपीएफ की 15 कंपनियां तैनात कर दी गई हैं। देर रात आंदोलनकारियों से लाल किला खाली करा लिया गया है। उपद्रव में 83 पुलिसकर्मी घायल हो गए। ट्रैक्टर पलटने से एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई। इस मामले में अब तक 7 एफआईआर दर्ज हुई हैं।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi