scriptFarmer Protest: सरकार से फिर बताचीत को तैयार किसान, रखी ये तीन शर्त | Farmer put three conditions to talk with Central Govt between Kisan Andolan | Patrika News

Farmer Protest: सरकार से फिर बताचीत को तैयार किसान, रखी ये तीन शर्त

Published: Dec 15, 2020 08:55:48 am

Farmer Protest सरकार और किसानों के बीच अब तक हो चुकी है पांच दौर की बातचीत
अब तक बेनतीजा ही रही ये हर दौर की बातचीत
किसानों ने सरकार से बताचीत से पहले तीन शर्तों पर मांगा आश्वासन

Farmer Protest

किसान आंदोलन के बीच तीन शर्तों के साथ बातचीत को तैयार अन्नदाता

नई दिल्ली। नए कृषि कानूनों ( Farm Bill )के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन ( Farmer Protest ) तीन हफ्तों बाद भी जारी है। सरकार के साथ कई दौर की बातचीत के बाद भी अब तक कोई नतीजा सामने नहीं आया है। आंदोलन के बीच एक बार फिर किसान सरकार से बातचीत को तैयार हैं। लेकिन इस बातचीत से पहले किसान संघों ने सरकार के सामने अपनी तीन शर्तें रखी हैं।
आपको बता दें कि अपने आंदोलन को तेज करते हुए किसानों ने 14 दिसंबर से भूख हड़ताल शुरू कर दी है।। वहीं केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Tomar) ने कहा कि किसानों के साथ वार्ता की अगली तारीख तय करने के लिए सरकार उनसे संपर्क में है। ये किसान नेताओं को तय करके बताना है कि वे अगली बैठक के लिए कब तैयार हैं।
मौसम विभाग ने जारी किया सबसे बड़ा अलर्ट, देश के इन राज्यों में अगले कुछ घंटों में बढ़ेगा सर्दी का सितम

https://twitter.com/ANI/status/1338581996524560384?ref_src=twsrc%5Etfw
किसान संघों ने रखी ये तीन शर्त
सरकार से अब तक रही बेनतीजा बताचीत के बीच किसान संघ एक बार फिर बैठक के लिए तैयार है। किसान संघों का कहना है कि वे हमेशा सरकार से वार्ता को तैयार है, लेकिन अब तक हुई बैठकों के परिणाम के बाद उन्होंने सरकार से बातचीत के लिए तीन शर्तें रखी हैं। इसके तहत
1. पुराने प्रस्तावों पर नहीं होगी बातचीत। जिन प्रस्तावों को कृषि संघ पहले ही खारिज कर चुका है उस पर दोबारा बातचीत नहीं होगी।
2. किसान संघों का कहना है कि सरकार अब बातचीत करना चाहती है तो उन्हें एक नया एजेंडा तैयार करना होगा। इसी नए एजेंडे पर ही बातचीत होगी।
3. किसानों ने सरकार से बातचीत के लिए अपनी तीसरी जो शर्त रखी है उसके मुताबिक अब जो बातचीत हो वो तीनों नए कृषि कानूनों को निरस्त करने पर ही केंद्रित होनी चाहिए।
कुल मिलाकर किसान संघों का कहना है कि सरकार इन तीन शर्तों को मानती है तो ही बातचीत संभव है।
पांच दौर की वार्ताएं रहीं बेनतीजा
अब तक सरकार और किसान संघों के बीच पांच दौर की बातचीत हो चुकी है। हालांकि इनमें से एक भी बातचीत के बाद कोई नतीजा सामने नहीं आया है। आपको बता दें कि प्रदर्शनकारी किसानों की 40 यूनियनों के प्रतिनिधियों के साथ सरकार की बातचीत की अगुवाई तोमर कर रहे हैं।
तोमर की टीम का हिस्सा
किसानों से बातचीत में कृषि मंत्री नरेंद्र तोम की टीम में केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग तथा खाद्य मंत्री पीयूष गोयल और वाणिज्य और उद्योग राज्यमंत्री सोम प्रकाश शामिल हैं।

एआईकेएससीसी के सचिव अविक साहा ने कहा कि सरकार बार-बार खारिज किए गए तर्क को सामने ला रही है। किसान वार्ता के लिए तैयार हैं, लेकिन तीनों कृषि अधिनियमों और बिजली संशोधन विधेयक 2020 को वापस लेना होगा।
कोहरे और धुंध के चलते कई घंटे देरी से चल रही हैं ट्रेनें, भारतीय रेलवे ने इन ट्रेनों को किया रद्द

आंदोलन तेज होने के आसार
किसानों और सरकार के बीच कृषि कानून के मुद्दे पर गतिरोध बरकरार है। किसान मंगलवार को आंदोलन की आगे की रणनीति तय करेंगे, इसके लिए किसान नेताओं की अहम बैठक होनी है। किसानों की बैठक के बाद आंदोलन तेज करने का फैसला लिया जा सकता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो