
Farmers said, govt called everyone for talks, till then we have stood
नई दिल्ली। सरकार ने आज किसान संगठनों को बातचीत के लिए बुलाया है। ताकि कृषि बिल पर किसानों और सरकार के बीच सहमति बन सके। वहीं देश की राजधानी दिल्ली के बॉर्डर को दोबारा से खोला जा सके, लेकिन किसन संगठनों की ओर से साफ संकेत दे दिए गए हैं कि सरकार अब कुछ संगठनों से बात अपनी बातों को नहीं मनवा सकती है। सरकार को सभी किसान संगठनों के साथ बातचीत करनी होगी।
दिल्ली में पंजाब किसान संघर्ष समिति के ज्वाइंट सेकेट्री सुखविंदर एस सब्रन की ओर से कहा गया कि देश में किसानों के 500 से अधिक समूह हैं, लेकिन सरकार ने केवल 32 समूहों को बातचीत के लिए आमंत्रित किया है। बाकी को सरकार द्वारा नहीं बुलाया गया है। हम तब तक बातचीत नहीं करेंगे, जब तक सभी समूहों को नहीं बुलाया जाता। आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की ओर से किसान संगठनों को समस्या का हल निकालने के लिए बुलाया है।
Updated on:
01 Dec 2020 07:55 am
Published on:
01 Dec 2020 07:50 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
