22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसान संगठनों ने कहा, सभी को बातचीत के लिए बुलाए सरकार, तब तक डटे हैं किसान

देश में 500 से अधिक किसान संगठन, बैठक में सिर्फ 32 को बुलाने की बात सामने आई किसान संगठनों की ओर से रखी गई मांग, सरकार को करनी होगी सभी से बातचीत

less than 1 minute read
Google source verification
Farmers said, govt called everyone for talks, till then we have stood

Farmers said, govt called everyone for talks, till then we have stood

नई दिल्ली। सरकार ने आज किसान संगठनों को बातचीत के लिए बुलाया है। ताकि कृषि बिल पर किसानों और सरकार के बीच सहमति बन सके। वहीं देश की राजधानी दिल्ली के बॉर्डर को दोबारा से खोला जा सके, लेकिन किसन संगठनों की ओर से साफ संकेत दे दिए गए हैं कि सरकार अब कुछ संगठनों से बात अपनी बातों को नहीं मनवा सकती है। सरकार को सभी किसान संगठनों के साथ बातचीत करनी होगी।

दिल्ली में पंजाब किसान संघर्ष समिति के ज्वाइंट सेकेट्री सुखविंदर एस सब्रन की ओर से कहा गया कि देश में किसानों के 500 से अधिक समूह हैं, लेकिन सरकार ने केवल 32 समूहों को बातचीत के लिए आमंत्रित किया है। बाकी को सरकार द्वारा नहीं बुलाया गया है। हम तब तक बातचीत नहीं करेंगे, जब तक सभी समूहों को नहीं बुलाया जाता। आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की ओर से किसान संगठनों को समस्या का हल निकालने के लिए बुलाया है।