
मुंबई: दंगल गर्ल फातिमा सना शेख एकबार फिर सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं। कुछ दिन पहले फातिमा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक सेल्फी पोस्ट की। साइड पोज में ली गई इस सेल्फी में फातिमा ने साड़ी पहन रखी है। जिसमें उनकी कमर और गर्दन का कुछ हिस्सा दिख रहा है। इसके साथ फातिमा ने लिखा है Shameless selfie
Shameless selfie😬📸 credit for Saree @swatimukund 😘😘
A post shared by Fatima Sana Shaikh (@fatimasanashaikh) on
धर्म के तथाकथित ठेकेदारों को पूरी तस्वीर में सिर्फ उनकी कमर और गर्दन ही दिखी और वो ट्रोल करना शुरु कर दिए। किसी ने लिखा कि आपसे ये उम्मीद नहीं थी, तो किसी ने कहा कि तुमको साड़ी पहनाना नहीं आता। तो किसी ने कहा कि इस तरह साड़ी पहन कर तुमने इस्लाम का अपमान किया है।
फिलहाल पांच दिन गुजर जाने का बाद भी फातिमा ने इन लोगों को कोई जवाब नहीं दिया है।
Published on:
13 Oct 2017 11:06 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
