
नई दिल्ली। जेल में अपने कर्मों की सजा भुगत रहे राम रहीम पर अब फिल्म बनने जा रही है। खबरों के मुताबिक राम रहीम के काले कारनमों और फर्जी बाबाओं के चंगुल से लोगों को बचाने के लिए राम फिल्म बनने वाली है। इस फिल्म में राम रहीम का रोल अभिनेता रजा मुराद करेंगे तो हनीप्रीत के रोल के लिए बॉलीवुड की ड्रामा क्विन राखी सावंत को चुना गया है।
सनी लियोन जैसा बॉडी पाना चाहती थी हनीप्रीत, राम रहीम के साथ जाती थी जिम
तैयार है फिल्म की पूरी टीम
फिल्म के जरिए राम रहीम के काले कारनामों को पर्दे पर उतारने के लिए पूरी टीम तैयार हो चुकी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म की शूटिंग मंगलवार से दिल्ली में शुरु होगी। फिल्म को आशुतोष मिश्रा डाइरेक्ट करेंगे तो बिग बॉस में हिस्सा ले चुके एजाज खान फिल्म में जांच अधिकारी की भूमिका में दिखेंगे।
बाबा से बलात्कारी का सफर
फिल्म में राम रहीम के राजनैतिक दबदबे को भी दिखाया जाएगा कि किस तरह एक बलात्कारी बाबा की शरण में सरकार और उसके मंत्री दंडवत होते हैं। सरकार उसे जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करती है।
फिल्म में देखेगी पिता जी की माफी
राम रहीम लड़कियों का रेप करने के लिए जिन कोड वर्ड का इस्तेमाल करता था, उसे भी फिल्म में दिखाया जाएगा। बता दें कि राम रहीम अपनी गुफा में जिन लड़कियों के साथ बलात्कार करता था उसे डेरा के अंदर 'पिता जी माफी' कहा जाता था। राम रहीम से बचने के लिए लड़कियां पीरियड्स का बहाना बनाती थी।यही नहीं, राम रहीम डेरे की लड़कियों से खुद के लिए करवाचौथ का व्रत रखवाता था।
अपनी फिल्मों का ऑल राउंडर था राम रहीम
फिल्मों के शौकीन राम रहीम खुद भी कई फिल्में बना चुका है। जिसमें ज्यादातर किरादार वो खुद निभाता था। अपनी फिल्मों का एक्टर, डाइरेक्टर, सिंगर, स्क्रिप्ट राइटर, म्यूजिशियन, टेक्निशियन सबकुछ राम रहीम ही करता था। हनीप्रीत भी उसके साथ इन फिल्मों में असिस्ट करती थी।
धर्म की आड़ में काला कर्म
बता दें कि साध्वियों से बलात्कार का दोषी 20 साल की सजा काट रहा है। उसने धर्म की आड़ में अरबों की संपत्ति बनाई है। राम रहीम ने फिल्मों के अलावा घरेलू उत्पाद का भी व्यापार करता था। वो स्कूल और कॉलेज के साथ हॉस्पिटल, सिनेमा हॉल और अनाथ आश्रम भी खोल रखा था। इन सबसे वो सिर्फ अपनी सत्ता को बढ़ाना चाहता था।
Published on:
19 Sept 2017 11:49 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
