
नई दिल्ली। शास्त्री भवन में आग लगने पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सवाल खड़े किए हैं। राहुल गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर पीएम मोदी पर तंज कसा है। फाइलें जलने से पीएम मोदी बच नहीं पाएंगे। फैसले का दिन आने वाला है।
राहुल के ट्वीट पर फायर ब्रिगेड का पलटवार
वहीं राहुल गांधी के ट्वीट पर दिल्ली फायर ब्रिगेड ने पलटवार किया है। दिल्ली फायर ब्रिगेड विभाग ने राहुल गांधी के ट्वीट को खारिज करते हुए कहा कि इस हादसे में कोई फाइल नहीं जली है। फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने कहा कि टॉप फ्लोर पर आग लगी थी । जिसमें कू़ड़ा करकट वाला सामान जला है।
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू
बता दें कि मंगलवार दोपहर शास्त्री भवन में आग लग गई थी। जिसके बाद अफरा तफरी का माहौल बन गया था। 7 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था। हालांकि आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई गई है। इस घटना में नुकसान की खबर नहीं है। वहीं इस मामले की जांच जारी है। आग लगने के बाद सियासत भी शुरू हो गई है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर हमला बोला है।
शास्त्री भवन में कई बड़े मंत्रालय
बता दें कि दिल्ली के शास्त्री भवन में केंद्र सरकार के कई बड़े मंत्रालय हैं। पेट्रोलियम, मानक संसाधन विकास, खेल, सूचना प्रसारण, सामाजिक न्याय मंत्रालय, जनजातीय मंत्रालय आदि है।
Updated on:
30 Apr 2019 07:54 pm
Published on:
30 Apr 2019 05:51 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
