scriptमुंबई: मझगांव की बिल्डिंग में लगी भीषण आग, लोगों को सुरक्षित निकालने का काम जारी | fire has broken out at a residential building in Mazgaon area in Mumbai | Patrika News
विविध भारत

मुंबई: मझगांव की बिल्डिंग में लगी भीषण आग, लोगों को सुरक्षित निकालने का काम जारी

मुंबई के मझगांव इलाके में स्थित एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई
बिल्डिंग से आग की लपटें व धुआं निकलते देख लोगों में हड़कंप मच गया

May 18, 2020 / 08:00 pm

Mohit sharma

k_1.jpg

,,

नई दिल्ली। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई ( Mumbai Fire Case ) से बड़ी खबर सामने आई है। यहां सोमवार को एक बिल्डिंग ( Fire in residential building ) में आग लग गई।

बिल्डिंग से ऊंची ऊंची आग की लपटें व धुआं निकलते देख लोगों में हड़कंप मच गया। घटना मझगांव इलाके ( Mazgaon area in Mumbai ) बताई जा रही है।

वहीं, घटना की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ( Fire brigade ) की चार गाड़ियों ने स्थानीय लोगों की मदद से बामुश्किल आग पर काबू पाया।

हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

चक्रवात ‘अम्फान’ को लेकर केरल 13 जिलों में येलो अलर्ट, NDRF ने संभाला मोर्चा

 

https://twitter.com/ANI/status/1262304339420303360?ref_src=twsrc%5Etfw

फायर ब्रिगेड के सिटी चीफ प्रभात रहांगदले ने जानकारी देते हुए बताया है कि यह आग बिल्डिंग की पांचवी मंजिल पर लगी थी।

आग लगने के बाद मौके पर मौजूद दो लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। हालांकि सातवीं मंजिल पर कुछ लोगों के फंसे होने की जानकारी मिली थी, जिनको सुरक्षित निकालने का प्रयास किया जा रहा है।

फायर ब्रिगेड के अनुसार मझगांव के सेंट मेरी रोड पर तलवाडी में शिरीन मंजिल की एक मंजिल पर स्थित दो फ्लैटों में आग लगी।

सीएम योगी ने मानी प्रियंका की बात, चिठ्ठी लिख मांगी 1 हजार बसों की लिस्ट

u.png

जम्मू—कश्मीर: लॉकडाउन में नहीं मिली सरकारी मदद तो मसीहा बने आम लोग, ऐसे कर रहे मदद

यह घटना दोपहर लगभग 12.22 बजे की है। आपको बता दें किउ ग्राउंड फ्लोर को मिलाकर यह बिल्डिंग सात मंजिल की है।

वहीं, रिहायशी इलाके में आग लगने की घटना से आसपास के लोगों में काफी दहशत का माहौल है।

Home / Miscellenous India / मुंबई: मझगांव की बिल्डिंग में लगी भीषण आग, लोगों को सुरक्षित निकालने का काम जारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो