30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली-लखनऊ शताब्दी की लगेज बोगी में लगी आग, बड़ा हादसा टला

पार्सल वैन में आग लगते ही इस पर तुरंत काबू पा लिया गया है। कोच को गाजियाबाद स्टेशन पर अलग कर लिया गया था।

less than 1 minute read
Google source verification
fire in shatabdi

नई दिल्ली। गाजियाबाद में शताब्दी एक्सप्रेस (Shatabdi Express) के जेनरेटर कार में आग लगने की खबर है। जानकारी के अनुसार गाजियाबाद स्टेशन पर दिल्ली लखनऊ शताब्दी ट्रेन के पार्सल के कोच में आग लगने की घटना सामने आई। इस घटना के बाद आनन-फानन में रेल अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गए। हालांकि, इस दौरान किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

ये भी पढें: नीति आयोग ने चेताया, लापरवाह रवैये के कारण अगले कुछ हफ्तों में तेजी से बढ़ सकते हैं कोरोना के मामले

गौरतलब है कि पार्सल वैन में आग लगते ही इस पर तुरंत काबू पा लिया गया है। इससे बाकी कोचों पर कोई असर नहीं हुआ। आग लगने वाले पार्सल कोच को गाजियाबाद स्टेशन पर अलग करने के बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया।

अभी तक आग की वजह पता नहीं चल सका है। दमकल विभाग के अनुसार सुबह 7 बजे सूचना मिली कि शताब्दी एक्सप्रेस में आग लगी है। इसके तुरंत फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां आग बुझाने के काम में लग गईं।

आग ट्रेन की सबसे पीछे वाली बोगी यानी जनरेटर व लगेज यान में लगी। इस बोगी को तुरंत ट्रेन से अलग कर दिया गया। आग पर तुरंत काबू पा लिया गया और कोई जनहानि भी नहीं हुई है।