
मुंबई: दादर पुलिस स्टेशन परिसर में लगी भीषण आग, एक बच्ची की मौत
नई दिल्ली। इस वक्त की बड़ी खबर मुंबई (Mumbai ) से सामने आ रही है। दादर वेस्ट स्थित पुलिस स्टेशन परिसर में अचानक भीषण आग लग गई है। इस आग में एक बच्ची की झुलसकर मौत हो गई है। फिलहाल, मौके पर राहत और बचाव का कार्य जारी है।
पुलिस स्टेशन में लगी आग
जानकारी के मुताबिक, दादर स्थित पुलिस स्टेशन परिसर में एक बिल्डिंग में रविवार को अचानक आग लग गई। देखते ही देखते इस आग ने पूरी बिल्डिंग को अपने चपेट में ले लिया। इस हादसे में एक 15 साल की बच्ची की मौत हो गई है। वहीं, आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी है। पुलिस की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। हालांकि, इस घटना को लेकर अभी तक कोई बयान नहीं आया है। इतना ही नहीं यह आग कैसे लगी इसकी जानकारी अभी नहीं मिल सकी है। मामले की छानबीन जारी है और ज्यादा जानकारी का अभी इंतजार है। गौरतलब है कि विगत कुछ दिनों में मुंबई में आग लगने की कई खबरें सामने आ चुकी हैं।
Updated on:
12 May 2019 05:32 pm
Published on:
12 May 2019 03:56 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
