21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेक इन इंडिया! दुश्मन के होश उड़ा देगी देश की पहली स्वदेशी स्नाइपर रायफल

बेंगलुरु में एक आर्म्स मैनुफैक्चरिंग कंपनी ने किया देशी रायफल का प्रोटोटाइप तैयार एसएसएस डिफेंस कंपनी स्नाइपर रायफल्स को विकसित किया

less than 1 minute read
Google source verification
g.png

नई दिल्ली। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक आर्म्स मैनुफैक्चरिंग कंपनी ने देशी रायफल का प्रोटोटाइप तैयार किया है। यह देश की पहली स्वदेशी रायफल होगी।

इसको एसएसएस डिफेंस कंपनी ने बनाया है। दरअसल, इस कंपनी ने 2 स्नाइपर रायफल्स को विकसित किया है। स्वदेशी रायफल का प्रोटोटाइप बनने से भारत में आर्म्स मैनुफैक्चरिंग और एक्सपोर्टर हब बनने का रास्ता साफ हो गया है।

ISRO को चांद पर महत्वपूर्ण तत्व होने की मिली जानकारी, चंद्रयान-2 के ऑर्बिटर ने साझा किया डाटा

चंद्रयान-2: चांद पर निकला दिन, सूरज की रोशनी लैंडर विक्रम में डालेगी नई जान!

रायफल निर्माता कंपनी एसएसएस डिफेंस के प्रबंध निदेशक सतीश आर मचानी के अनुसार "रक्षा क्षेत्र में 'मेक इन इंडिया' आने के बाद इस तरह की स्वदेशी रायफल्स के डिजाइन विकसित करने का प्रयास शुरू किया गया।

गौरतलब है कि यह कंपनी 61 साल पुरानी है। पहले यह ऑटोमोटिव इंडस्ट्री के लिए कम्पोनेंट्स मैनुफैक्चर का काम करती थी।

रिपोर्ट: चांद पर इस लिए नहीं मिटते इंसानों के कदमों के निशान, जाने क्या है रहस्य

रिपोर्ट: चांद पर जमा हो गया कूड़े का ढेर, ऐसी चीजें छोड़ आते हैं अंतरिक्ष यात्री

एमडी मचानी ने जानकारी देते हुए कहा कि कंपनी रक्षा क्षेत्र के पहले से ही कम्पोनेंट्स सप्लाई कर चुकी है। अब कंपनी पूरा देश के जवानों के लिए पूरा आर्म्स सिस्टम विकसित कर रही है।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग