22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विदेश मंत्री एस जयशंकर की मां Sulochana Subramaniam का निधन, पिछले कुछ समय से थीं बीमार

HIGHLIGHTS विदेश मंत्री एस. जयशंकर की मां सुलोचना सुब्रमण्यम ( Sulochana Subramaniam passed away ) का शनिवार को निधन हो गया। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, भाजपा नेता राम माधव, नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत सहित अन्य कई दिग्गजों ने विदेश मंत्री जयशंकर की मां के निधन पर शोक प्रकट किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Foreign Minister S Jaishankar's mother Sulochana Subramaniam passed away

Foreign Minister S Jaishankar's mother Sulochana Subramaniam passed away

नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस. जयशंकर की मां सुलोचना सुब्रमण्यम का शनिवार को निधन ( Sulochana Subramaniam passed away ) हो गया। वह बहुत दिनों से बीमार चल रहीं थीं। विदेश मंत्री जयशंकर ने खुद ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी।

उन्होंने लिखा 'सभी को ये बताते हुए बहुत दुख है कि मेरी मां सुलोचना सुब्रमण्यम का आज (शनिवार) निधन हो गया। उन्होंने कहा कि हम उनके शुभचिंतकों और मित्रों से कहेंगे कि उन्हें अपनी यादों में जिंदा रखें। हमारा परिवार उन सभी लोगों का शुक्रगुजार है, जिन्होंने कठिन वक्त में हमारा साथ दिया।

कोरोना ने हमारे जीवन को बुरी तरह प्रभावित किया, हमारे काम करने के तरीके पर फर्क पड़ा है- एस. जयशंकर, विदेश मंत्री

बता दें कि कुछ दिन पहले विदेश मंत्री ने खुद इसकी जानकारी दी थी कि उनकी मां काफी बीमार हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। सुलोचना सुब्रमण्यम के परिवार में उनके बेटे जयशंकर, एस विजय कुमार और संजय सुब्रह्मण्यम हैं। जयशंकर के पिता के. सुब्रह्मण्यम प्रख्यात रणनीतिक विशेषज्ञ थे और भारत के परमाणु सिद्धांत के जनक भी थे। उनका निधन फरवरी 2011 में हुआ था।

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, भाजपा नेता राम माधव, नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत सहित अन्य कई दिग्गजों ने विदेश मंत्री जयशंकर की मां के निधन पर शोक प्रकट किया है।