
संसद के सेंट्रल हॉल में लगा अटल बिहारी वाजपेयी का चित्र, राष्ट्रपति ने किया अनावरण
नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आज संसद के सेंट्रल हॉल में उनका चित्र लगाया गया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उनके चित्र का अनावरण किया। बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र को चित्रकार कन्हैया ने बनाया है। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन और कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद सहित कई लोग मौजूद रहे।
क्या बोले प्रधानमंत्री मोदी
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अटल जी का चित्र यहां लग जाने से हमें उनका आशीर्वाद मिलता रहेगा। उन्होंने कहा कि राजनीतिक जीवन में कई उतार-चढ़ाव आए, लेकिन उन्होंने कभी हार नही मानी। पीएम मोदी ने कहा कि अटल जी के भाषण की बहुत चर्चा होती है, लेकिन उनके भाषण के साथ-साथ उनके मौन में भी ताकत थी।
वहीं, विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि अटल जी की शख्सीयत ऐसी थी कि उन्हें सब पसंद करते थे. वे विपक्ष की निंदा तो करते थे, लेकिन कभी उनके मन में विपक्ष के लिए गुस्सा नहीं था।
Updated on:
12 Feb 2019 12:43 pm
Published on:
12 Feb 2019 11:32 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
