
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सेहत में सुधार
नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री ( former PM ) और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. मनमोहन सिंह ( Manmohan Singh ) की सेहत में सुधार हो रहा है। उनकी सेहत को लेकर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ( AIIMS ) की ओर से जानकारी दी है। दअसल रविवार देर शाम को सीने में दर्द की शिकायत के बाद डॉ. मनमोहन सिंह को एम्स में भर्ती ( Admit in AIIMS ) कराया गया था।
पूर्व प्रधानमंत्री को एम्स के कार्डियक न्यूरो सेंटर ( Cardiac neuro centre )में भर्ती कराया गया है। जहां अब उनकी हालत में तेजी से सुधार हो रहा है। आपको बता दें कि पूर्व पीएम के जल्द स्वस्थ होने के लिए देश ही नहीं विदेशों में भी लोग प्रार्थना कर रहे हैं।
87 वर्षीय पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को आए बुखार के कारणों का पता लगाने के लिए उनकी जांच की जा रही है। उनकी हालत स्थिर है और उन्हें कार्डियोथोरासिस सेंटर में निगरानी में रखा गया है। आपको बता दें कि रविवार को दी गई दवा के साइड इफेक्ट के कारण उन्हें बुखार आया और फिर उनके सीने में दर्द उठा, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
पूर्व पीएम के ऑफिस से भी जानकारी दी गई है। इसके मुताबिक पूर्व पीएम ठीक हैं। रविवार को दी गई दवा के साइड इफेक्ट के कारण बुखार होने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल वे डॉक्टरों की निगरानी में हैं।
वहीं एम्स की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक भी पूर्व पीएम को दी गई नई दवा के रिएक्शन की वजह से एम्स में भर्ती करना पड़ा था। फिलहाल उनके बुखार के अन्य कारणों का पता लगाने के लिए उनकी जांच की जा रही है। वह स्थिर है और एम्स के कार्डियोथोरेसिक सेंटर में देखभाल की जा रही है।
पूर्व पीएम की सेहत को लेकर देशभर से नेताओं ने ट्वीटर कर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। इन्हीं में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह मनमोहन सिंह के एम्स में भर्ती किए जाने की खबर सुनकर काफी चिंतित हूं। मैं उनके जल्द ठीक होने और अच्छी सेहत की कामना करता हूं।
वहीं दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी उनके जल्द ठीक होने की कामना की है।
Updated on:
11 May 2020 03:58 pm
Published on:
11 May 2020 10:41 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
