23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह की सेहत में सुधार, AIIMS ने साझा की जानकारी

Ex PM Manmohan Singh की सेहत में सुधार AIIMS की ओर से साझा की गई जानकारी बुखार के कारणों का पता लगाने के लिए की जा रही हैं जांच

2 min read
Google source verification
former pm manmohan singh

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सेहत में सुधार

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री ( former PM ) और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. मनमोहन सिंह ( Manmohan Singh ) की सेहत में सुधार हो रहा है। उनकी सेहत को लेकर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ( AIIMS ) की ओर से जानकारी दी है। दअसल रविवार देर शाम को सीने में दर्द की शिकायत के बाद डॉ. मनमोहन सिंह को एम्स में भर्ती ( Admit in AIIMS ) कराया गया था।

पूर्व प्रधानमंत्री को एम्स के कार्डियक न्यूरो सेंटर ( Cardiac neuro centre )में भर्ती कराया गया है। जहां अब उनकी हालत में तेजी से सुधार हो रहा है। आपको बता दें कि पूर्व पीएम के जल्द स्वस्थ होने के लिए देश ही नहीं विदेशों में भी लोग प्रार्थना कर रहे हैं।

87 वर्षीय पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को आए बुखार के कारणों का पता लगाने के लिए उनकी जांच की जा रही है। उनकी हालत स्थिर है और उन्हें कार्डियोथोरासिस सेंटर में निगरानी में रखा गया है। आपको बता दें कि रविवार को दी गई दवा के साइड इफेक्ट के कारण उन्हें बुखार आया और फिर उनके सीने में दर्द उठा, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

तेज हवाओं के साथ देश के कई इलाकों में बारिश को लेकर जारी हुआ अलर्ट

पूर्व पीएम के ऑफिस से भी जानकारी दी गई है। इसके मुताबिक पूर्व पीएम ठीक हैं। रविवार को दी गई दवा के साइड इफेक्ट के कारण बुखार होने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल वे डॉक्टरों की निगरानी में हैं।

वहीं एम्स की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक भी पूर्व पीएम को दी गई नई दवा के रिएक्शन की वजह से एम्स में भर्ती करना पड़ा था। फिलहाल उनके बुखार के अन्य कारणों का पता लगाने के लिए उनकी जांच की जा रही है। वह स्थिर है और एम्स के कार्डियोथोरेसिक सेंटर में देखभाल की जा रही है।

पूर्व पीएम की सेहत को लेकर देशभर से नेताओं ने ट्वीटर कर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। इन्हीं में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह मनमोहन सिंह के एम्स में भर्ती किए जाने की खबर सुनकर काफी चिंतित हूं। मैं उनके जल्द ठीक होने और अच्छी सेहत की कामना करता हूं।

वहीं दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी उनके जल्द ठीक होने की कामना की है।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग