
HD devegowda doing Yoga
बेंगलुरु। योग दिवस (21 जून) के मौके पर आज पूरी दुनिया योग कर रही है। दुनिया के कई देशों से आज योग करने की तस्वीरें सामने आई हैं। भारत के पड़ोसी और चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान में भी योग दिवस मनाया गया है। आपको बता दें कि योग दिवस को पूरी दुनिया में मनाए जाने की शुरूआत पीएम मोदी के आह्वान पर ही हुई थी। आज खुद पीएम मोदी ने देहरादून में करीब 50 हजार लोगों के साथ मिलकर योग किया। प्रधानमंत्री मोदी ने करीब 40 मिनट तक योग किया।
पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने भी किया योग
पीएम मोदी के अलावा देश में कई बड़ी हस्तियों ने आज के दिन योग किया और अपनी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस फेहरिस्त में पूर्व प्रधानमंत्री और कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी के पिता एचडी देवगौड़ा का नाम भी शामिल है। योग दिवस के दिन एचडी देवगौड़ा ने भी योग किया और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। 85 साल के एचडी देवगौड़ा जिस तरह से योग कर रहे हैं वो वाकई काबिल-ए-तारीफ है। उनके योग करने के तरीके से ये पता चल रहा है कि वो इस उम्र में भी किसी तरह की बीमारी से परेशान नहीं हैं।
किसी युवा से कम नहीं है एचडी देवगौड़ा की फिटनेस
ऐसा माना जा रहा है कि उन्होंने अपने बेटे एचडी कुमारस्वामी को मिले फिटनेस चैलेंज का जवाब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया है। आपको बता दें कि पीएम मोदी ने क्रिकेटर विराट कोहली के फिटनेस चैलेंज का जवाब देते हुए एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने कुमारस्वामी को टैग किया था। हालांकि पीएम को जवाब देते हुए कुमारस्वामी ने तो यह कहकर पीछा छुड़ा लिया कि उन्हें अपने राज्य की सेहत का ज्यादा ख्याल है लेकिन उनके पिता एचडी देवगौड़ा ने पीएम की चुनौती का अब जवाब दिया है।
बेटे के फिटनेस चैलेंज का दिया जवाब
जेडी (एस) अध्यक्ष एचडी देवगौड़ा को उनके बेटे को दिया गया फिटनेस चैलेंज शायद अच्छा नहीं लगा। ऐसे में उन्होंने बेटे को दिया गया चैलेंज खुद स्वीकार कर लिया। 85 साल के हो चुके देवगौड़ा ने योग दिवस पर परफॉर्म कर जता दिया कि वह किसी से कम नहीं हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, योग दिवस पर कर्नाटक कॉमर्स चैंबर ने उन्हें आमंत्रित किया था। पूर्व पीएम के योगासन से यह साफ लगता है कि वह अब भी जिंदगी का पूरा आनंद ले रहे हैं। वह पूरी तरह चुस्त-दुरुस्त हैं।
हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि एचडी देवगौड़ा डॉक्टरों की सलाह पर भी योग करते हैं, ताकि खुद को फिट रख सकें। देवगौड़ा के चर्चित योगासन की तैयारी में फिटनेस ट्रेनर कार्तिक चैतन्य की अहम भूमिका रही है।
Updated on:
21 Jun 2018 01:17 pm
Published on:
21 Jun 2018 12:49 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
