
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की सेहत में नहीं कोई सुधार
नई दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ( Pranab Mukharjee )की सेहत को लेकर आर्मी अस्पताल ( Army Hospital ) से अपडेट सामने आई है। इस अपडेट के मुताबिक अभी भी प्रणब मुखर्जी की हालत ( Health Update ) में सुधार नहीं दिख रहा है। आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल दिल्ली की ओर से कहा गया है कि पूर्व राष्ट्रपति की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है और वे वेंटिलेटर सपोर्ट ( Ventilator Support ) पर ही हैं।
अस्पताल की ओर से पूर्व राष्ट्रपति की सेहत को लेकर बुलेटिन जारी किया गया है। इस बुलेटिन में कहा गया है कि प्रणब मुखर्जी के क्लीनिकल पैरामीटर्स स्थिर हैं। उन्हें वेंटिलेटर पर ही रखा गया है।
दरअसल ब्रेन सजर्री ( Brain Surgery ) के बाद से ही दिल्ली के कैंट स्थित आर्मी अस्पताल में पूर्व राष्ट्रपति की सेहत को लेकर डॉक्टरों की टीम सघन निगरानी रख रही है। डॉक्टरों की मानें तो अब भी उनकी हालत अब भी क्रिटिकल बनी हुई है। हाल में उनके बेटे ने भी कहा था कि उनके पिता की सेहत फिलहाल स्थिर है।
बेटी दो बार कर चुकी है भावुक पोस्ट
उधर पूर्व प्रेसिडेंट की बेटी और कांग्रेस नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी पिता को याद करते हुए दो बार भावुक पोस्ट भी कर चुकी है। पहला पोस्ट उन्होंने पिता को पिछले वर्ष मिले भारत रत्न सम्मान को याद करते हुए किया था। जबकि दूसरा पोस्ट स्वतंत्रता दिवस को लेकर किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगले वर्ष पिता जरूर तिरंगा फहराएंगे।
इस इन पोस्ट के जरिए शर्मिष्ठा ने पिता के साथ बिताए भावुक पलों को याद किया था। शर्मिष्ठा ने बताया था कि उनके पिता बचपन से तिरंग फहराते आ रहे हैं। एक बार भी उन्होंने इसे मिस नहीं किया। इस वर्ष सेहत की वजह से वे भले ही तिरंगा ना फहरा पाए हों, लेकिन अगले वर्ष ये जरूर करेंगे।
कोरोना टेस्ट भी आया था पॉजिटिव
84 वर्षीय के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के मस्तिष्क में जमे खून के थक्के को हटाने के लिए की गई सर्जरी की गई थी। सर्जरी से पहले उनका कोरोना वायरस टेस्ट भी पॉजिटिव पाया गया था।
10 अगस्त से क्रिटिकल कंडिशन
आपको बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की ब्रेन सर्जरी 10 अगस्त को की गई थी। तब से अब तक 8 दिन बीत चुके हैं उनकी सेहत स्थिर बनी हुई है।
Updated on:
17 Aug 2020 05:58 pm
Published on:
17 Aug 2020 03:01 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
