सरकार ने #vaccination की रफ़्तार बढ़ाने के लिए समय की बाध्यता समाप्त कर दी है। देश के नागरिक अब 24x7अपनी सुविधानुसार टीका लगवा सकते हैं।
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) March 3, 2021
PM श्री @narendramodi जी देश के नागरिकों के स्वास्थ्य के साथ-साथ उनके समय की कीमत बखूबी समझते हैं।#VaccineAppropriateBehavior pic.twitter.com/cpKVlXurvL
बता दें इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया था कि CoWIN पोर्टल पर 9 से 5 का कोई वैक्सीनेशन सिस्टम नहीं है।अस्पतालों जबतक चाहे वैक्सीनेट कर सकते हैं। उन्होंने कहा था कि अस्पताल अपनी क्षमता और शेड्यूल वगैरह को लेकर राज्य सरकार से बातचीत भी कर सकते हैं।
स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि ' टीकारण के लिए वक्त निर्धारित नहीं करना है। सुबह, दोपहर, शाम कभी भी कोरोना की वैक्सीन दी जा सकती है। इससे अस्पतालों में बहुत ज्यादा भीड़ नहीं होगी।
Corona Update: महाराष्ट्र में धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार, बीते 24 घंटों में मिले 6,397 मरीज
बता दें एक मार्च से देश में कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण शुरू हो चुका है। इस चरण में 60 से ज्यादा उम्र के लोगों और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे 45 से ऊपर की उम्र के लोगों को टीका लगाया जाएगा।