13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोवा के CM पर्रिकर दुबारा अस्पताल में भर्ती, पेट दर्द और डिहाईड्रेशन की शिकायत

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को तीन दिनों बाद दुबारा से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
Manohar parrikar

नई दिल्‍ली. गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर को पेट दर्द, डिहाईड्रेशन और लो ब्लड प्रेशर की शिकायत के बाद रविवार को दुबारा से गोवा मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। विशेष चिकित्‍सकों की टीम को स्‍वास्‍थ्‍य जांच में लगाया गया है। इससे पहले 15 फरवरी को उन्हें मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार के बाद 22 फरवरी को उन्हें छुट्टी दी गई थी। इसके बाद उन्होंने गोवा विधानसभा में राज्य का बजट पेश किया था। जीएमसीएच के एक अधिकारी ने बताया कि पर्रिकर को व्हीलचेयर पर अस्पताल लाया गया। उन्होंने बताया कि उनके साथ उनके परिवार के सदस्य भी थे।

बीमार होने के बावजूद पेश किया था बजट
स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार के बाद मुंबई से गोवा लौटने पर उन्होंने 22 फरवरी को ही राज्य विधानसभा में बजट पेश किया था। संपर्क करने पर गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने बताया कि पर्रिकर को शरीर में जल की कमी की समस्या है। उनका जीएमसीएच में इलाज चल रहा है। विशेषज्ञ चिकित्सकों का एक दल उनके स्वास्थ्य पर लगातार नजर रख रहे हैं। आपको बता दें कि बजट पेश करने के लिए पर्रिकर महाराष्ट्र सरकार के एक विशेष विमान से गोवा पहुंचे थे। इसके बाद वह कुछ देर अपने आवास में ठहरे और फिर विधानसभा गए और बजट पेश किया। पर्रिकर मोदी सरकार में रक्षा मंत्री भी रहे हैं।

इस बीमारी के कारण अस्‍पताल में थे भर्ती
सीएम पर्रिकर अग्नाशय (पेंक्रियाज) नामक बीमारी से पीडि़त हैं। अग्नाशय के सूजन को अग्नाशयशोथ भी कहते हैं। अग्नाशय पेट में जिगर से जुड़ा एक ऐसा अंग होता है, जो पाचन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह आहार को पचाने के लिए पाचक रस का निर्माण करता है। यह रक्त शर्करा यानी ब्लड शुगर को भी नियंत्रित करता है।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग