
कोरोना वायरस भगाने के लिए दिल्ली में गोमूत्र पार्टी का आयोजन, लोगों ने बताया अचूक इलाज
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस ( coronavirus in India ) के प्रकोप और दहशत जारी है। कोरोना वायरस ( Coronavirus Outbreak) से निपटने के लिए जहां नई दिल्ली रेलवे स्टेशन ( New Delhi Railway Station )
पर यात्रियों को पोस्टर व डिजिटल स्क्रीनिंग ( Digital screening ) और जगह-जगह सेनिटाइजर रखे गए हैं, वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लोगों ने गोमूत्र पार्टी का आयोजन किया।
इस पार्टी में लगभग 200 लोगों ने गोमूत्र का सेवन किया। दरअसल, गोमूत्र पार्टी का आयोजन अखिल भारतीय हिन्दू महासभा की ओर से किया गया था, जिसका उददेश्? कोरोना वायरस ? की रोकथाम करना था।
यही नहीं इस पार्टी में शामिल होने वाले लोगों की ओर से दावा किया गया कि गोमूत्र पीने से कोरोना वायरस को दूर भगा सकता है।
वहीं, हिन्दू महासभा का कहना है कि गोमूत्र औषधीय गुणों से युक्त होता है। ऐसे में गोमूत्र का सेवन कर कोरोना वायरस को अपने से दूर रखा जा सकता है।
हालांकि, मेडिकल साइंस ने इस दावे को कोई मान्यता नहीं दी है। आपको बता दें कि इससे पहले गोमूत्र से कैंसर जैसी घातक बीमारी ठीक होने के दावे किए जाते रहे हैं।
वहीं, कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए शनिवार को दिल्ली में एक विशेष कैंप आयोजित किया गया। प्रोग्रेसिव होम्योपैथिक सोसायटी द्वारा संचालित इस कैंप में लोगों को कोरोनावायरस से बचाव के तरीके और इसके संक्रमण के मुख्य कारणों से अवगत कराया।
पूर्वी दिल्ली में आयोजित इस कैंप में, सर्दी-खांसी, बुखार, जुखाम से ग्रसित ऐसे सैकड़ों लोगों की निशुल्क जांच भी की गई, जिन्हें कोरोनावायरस से संक्रमित होने का संदेह था।
कोरोनावायरस को लेकर लगाए गए इस विशेष जागरूकता शिविर में स्थानीय विधायक अनिल वाजपेयी, महंत महामंडलेश्वर राम गोविन्द दास महात्यागी, विधायक एस. के. बग्गा, शर्मा चेरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन राजीव शर्मा ने शिरकत की।
Updated on:
14 Mar 2020 07:27 pm
Published on:
14 Mar 2020 07:21 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
