
कोरोना के 7,48,538 मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी ( Coronavirus Pandemic ) कहर के बीच भारत में एक अच्छी खबर आई है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमित नए मामलों की रफ्तार में तेजी से कमी आई है। पिछले 24 घंटे में भारत में 46,791 नए मरीज सामने आए हैं। जुलाई के अंतिम सप्ताह के बाद से यह पहली बार है जब इतने कम केस आए हैं। वहीं इससे मरने वालों की संख्या 587 रही।
75.97 लाख हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या
हेल्थ मिनिस्ट्री ( Health Ministry ) की ओर से जारी ताजा आकंड़ों के मुताबिक भारत में एक दिन में कोरोना वायरस से संक्रमण के 46,791 नए मामले सामने आए। जो अन्य दिनों की तुलना में बहुत कम है। जबकि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 587 रही।
नए मामलों के साथ ही कोरोना से संक्रमित मामलों की कुल संख्या बढ़कर 75.97 लाख हो गई है। देश में अब तक कुल मृतक संख्या बढ़कर 1,15,197 हो गई।
एक्टिव मरीजों की संख्या 8 लाख से कम
मंगलवार को लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस ( Coronavirus ) से संक्रमित सक्रिय मामलों की संख्या 8 लाख से कम बनी रही। ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से संक्रमित 7,48,538 लोगों का इलाज चल रहा है जो कुल संक्रमण के मामलों का 10.45 फीसदी है।
67,33,329 मरीज इलाज के बाद घर लौटे
बता दें कि भारत में अबतक कोरोना के कुल 75,97,064 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 7,48,538 ऐक्टिव केस हैं जबकि 67,33,329 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। ये लोग इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।
वहीं तेलंगाना में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 1486 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 1891 लोग संक्रमण मुक्त हुए और 7 लोगों की मौत हुई।
Updated on:
20 Oct 2020 11:30 am
Published on:
20 Oct 2020 11:21 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
