
Generic version of Remdesivir named Desrem launched in India
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के मरीजों ( Covid-19 Patients ) के लिए एक खुशखबरी है। प्रमुख फार्मास्यूटिकल कंपनी माइलान ( mylan pharmaceutical ) ने COVID-19 मरीजों के इलाज के लिए भारत में रेमेडिसविर दवा ( Coronavirus drug Remdesivir ) के जेनेरिक वर्जन को डेसरेम ( Desrem ) ब्रांड नाम के साथ भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने सोमवार को इस बात की घोषणा की।
पूर्व में कंपनी द्वारा जारी बयान में कहा गया था कि इसकी Remdesivir दवा Desrem भारत में जुलाई में उपलब्ध हो जाएगी और इसकी 100 मिलीग्राम शीशी की कीमत कीमत 4,800 रुपये होगी। कंपनी द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक यह दवा किसी प्रयोगशाला द्वारा कोरोना वायरस के संदिग्ध या गंभीर मरीजों के इलाज के लिए स्वीकृत है, फिर चाहे वो वयस्क मरीज हो या बच्चा।
कंपनी ने अपने जेनेरिक Remdesivir का पहला बैच जारी कर दिया है और दवा की बढ़ती मांग के मद्देनजर देश भर में इसकी आपूर्ति में बढ़ोतरी करती रहेगी। इसके साथ ही कंपनी ने भारत में Desrem दवा की उपलब्धता के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है।
माइलान बेंगलुरु में इसका निर्माण करेगी। यहां से भारत और अन्य निर्यात बाजारों में मांग को पूरा करने के लिए इसका निर्माण किया जाएगा। भारत के बाहर भी कुछ देशों में कंपनी ने इस दवा की बिक्री के लिए गिलियड से लाइसेंस प्राप्त किया है।
माइलान इंडिया और एमर्जिंग मार्केट्स के अध्यक्ष राकेश बामजई ने कहा, "Desrem के लॉन्च और हमारी राष्ट्रीय 24/7 COVID -19 हेल्पलाइन के साथ हमारा उद्देश्य इस महत्वपूर्ण चिकित्सा तक पहुंच बढ़ाना है, जिसका इस्तेमाल कोरोना की गंभीर मौजूदगी के साथ वयस्कों और बच्चों के इलाज के लिए किया जाता है।"
उन्होंने आगे कहा कि भारत भर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर माइलन महामारी के खिलाफ लड़ाई में अपने प्रयासों को जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध है।
कंपनी के मुताबिक रेमेड्सविर ( Remdesivir ) के निर्माण और वितरण के लिए माइलान और गिलियड ( Gilead Sciences Inc ) के बीच पूर्व में घोषित किए गए समझौते का एक लंबा इतिहास है। दोनों कंपनियां उच्च गुणवत्ता की सस्ती एचआईवी/एड्स एंटीरेट्रोवाइरल की पहुंच का विस्तार करने के साथ शुरू होने वाले प्रमुख सार्वजनिक स्वास्थ्य मुद्दों से निपटने के लिए लंबे समय से काम कर रही हैं।
इससे पहले मई में माइलान और घरेलू फार्मास्यूटिकल कंपनी हेटेरो, सिप्ला और जुबिलेंट लाइफ साइंसेज ने Remdesivir के निर्माण और वितरण के लिए दवा प्रमुख गिलियड साइंसेज इंक के साथ नॉन-एक्सक्लूसिव लाइसेंसिंग एग्रीमेंट किया था। हेटेरो और सिप्ला ( Cipla ) ने भारत में Remdesivir के अपने सामान्य संस्करण पहले ही लॉन्च कर दिए हैं।
इस दवा को COVID-19 मरीजों के इलाज के लिए संयुक्त राज्य खाद्य और औषधि प्रशासन (USFDA) द्वारा एक आपातकालीन उपयोग के लिए जारी किया गया है।
Updated on:
20 Jul 2020 05:52 pm
Published on:
20 Jul 2020 05:45 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
