
पुलवामा हमले के बाद सरकार बड़ा फैसला, कश्मीर में तैनात अर्द्धसैनिक बलों के जवानों का बढ़ाया भत्ता
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद सरकार ने अर्द्धसैनिक बल के जवानों के जोखिम और कठिनाई भत्ते को बढ़ा दिया है। सरकार के फैसले के अनुसार अब निचले स्तर के अफसरों को भत्ता विशेष लाभ के साथ 7,600 रुपए और उच्च अधिकारियों को 8,100 रुपए तक बढ़कर मिलेंगे। आपको बता दें कि इससे पहले केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए अर्द्धसैनिक बलों को हवाई यात्रा कराने की घोषणा की थी। अब गृह मंत्रालय ने घटना के 10 दिन उनका भत्ता बढ़ाए जाने की बात कही है।
पुलवामा हमले में 44 जवान शहीद हो गए थे
आपको बता दें कि पुलवामा हमले में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी विस्फोटक से लदी कार लेकर सीआरपीएफ जवानों के काफिले में घुस गया था। आतंकी ने अपनी कार काफिले में चल रही एक बस से टकरा कर बड़ा धमाका कर दिया था, जिसमें 44 जवान शहीद हो गए थे और इतने ही लगभग घायल हो गए थे। घटना को अंजाम देने वाले आतंकी की पहचान आदिल डार के रूप में की गई थी। डार कश्मीर के ही पुलवामा का रहने वाला था और एक साल पहले ही जैश में शामिल हुआ था।
बड़े अधिकारियों का भत्ता 16,900 से बढ़ाकर 25,000 रुपए किया
वहीं, गृह मंत्रालय के आदेश के अनुसार अब केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) या अर्द्धसैनिक बल के जवानों को बढ़ा हुआ जोखिम और कठिनाई भत्ता मिलेगा। आदेश में कहा गया है कि इंस्पेक्टर रैंक तक के जवानों के लिए भत्ते में इजाफा कर इसको 9,700 से 17,300 रुपए कर दिया गया है। जबकि इंस्पेक्टर से बड़े अधिकारियों का भत्ता 16,900 से बढ़ाकर 25,000 रुपए किया गया है।
Published on:
25 Feb 2019 11:56 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
