22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलवामा हमले के बाद सरकार का बड़ा फैसला, कश्मीर में तैनात अर्द्धसैनिक बलों के जवानों का बढ़ाया भत्ता

सरकार ने अर्द्धसैनिक बल के जवानों के जोखिम और कठिनाई भत्ते को बढ़ा दिया है। अर्द्धसैनिक बल के उच्च अधिकारियों को 8,100 रुपए तक बढ़कर मिलेंगे। निचले स्तर के अफसरों को भत्ता विशेष लाभ के साथ 7,600 रुपए बढ़कर मिलेंगे

2 min read
Google source verification

image

Mohit sharma

Feb 25, 2019

news

पुलवामा हमले के बाद सरकार बड़ा फैसला, कश्मीर में तैनात अर्द्धसैनिक बलों के जवानों का बढ़ाया भत्ता

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद सरकार ने अर्द्धसैनिक बल के जवानों के जोखिम और कठिनाई भत्ते को बढ़ा दिया है। सरकार के फैसले के अनुसार अब निचले स्तर के अफसरों को भत्ता विशेष लाभ के साथ 7,600 रुपए और उच्च अधिकारियों को 8,100 रुपए तक बढ़कर मिलेंगे। आपको बता दें कि इससे पहले केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए अर्द्धसैनिक बलों को हवाई यात्रा कराने की घोषणा की थी। अब गृह मंत्रालय ने घटना के 10 दिन उनका भत्ता बढ़ाए जाने की बात कही है।

यह खबर भी पढ़ें— एमजे अकबर मानहानि केस में पत्रकार प्रिया रमानी को मिली जमानत, 8 मार्च को होगी अगली सुनवाई

पुलवामा हमले में 44 जवान शहीद हो गए थे

आपको बता दें कि पुलवामा हमले में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी विस्फोटक से लदी कार लेकर सीआरपीएफ जवानों के काफिले में घुस गया था। आतंकी ने अपनी कार काफिले में चल रही एक बस से टकरा कर बड़ा धमाका कर दिया था, जिसमें 44 जवान शहीद हो गए थे और इतने ही लगभग घायल हो गए थे। घटना को अंजाम देने वाले आतंकी की पहचान आदिल डार के रूप में की गई थी। डार कश्मीर के ही पुलवामा का रहने वाला था और एक साल पहले ही जैश में शामिल हुआ था।

यह खबर भी पढ़ें— उत्तराखंड: कोटद्वार-पौड़ी हाईवे पर खाई में गिरी बोलेरो, हादसे में 3 की मौत और 7 घायल

बड़े अधिकारियों का भत्ता 16,900 से बढ़ाकर 25,000 रुपए किया

वहीं, गृह मंत्रालय के आदेश के अनुसार अब केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) या अर्द्धसैनिक बल के जवानों को बढ़ा हुआ जोखिम और कठिनाई भत्ता मिलेगा। आदेश में कहा गया है कि इंस्पेक्टर रैंक तक के जवानों के लिए भत्ते में इजाफा कर इसको 9,700 से 17,300 रुपए कर दिया गया है। जबकि इंस्पेक्टर से बड़े अधिकारियों का भत्ता 16,900 से बढ़ाकर 25,000 रुपए किया गया है।