6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कश्मीर में बारिश से आफत, राज्यपाल एनएन वोहरा ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग

जम्मू और कश्मीर में लगातार हो रही भारी बारिश में बाढ़ की आशंका को देखते हुए राज्य के राज्यपाल एनएन वोहरा ने राज भवन में इमरजेंसी बैठक बुलाई है।

2 min read
Google source verification

image

Mohit sharma

Jun 30, 2018

Governor NN Vohra

कश्मीर में भारी बारिश से आफत, राज्यपाल एनएन वोहरा ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग

जम्मू। जम्मू और कश्मीर में लगातार हो रही भारी बारिश ने हालात असामान्य कर दिए हैं। तेज बारिश के चलते नदियों का जल खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। ऐसे में बाढ़ की आशंका को देखते हुए राज्य के राज्यपाल एनएन वोहरा ने राज भवन में इमरजेंसी बैठक बुलाई है। बैठक में तेज बारिश से हो रहे नुकसान और नदियों के बढ़ते जल स्तर पर विचार विमर्श किया जाएगा। वहीं, मौसम की खराबी के चलते अमरनाथ यात्रा फिलहाल स्थगित कर दी गई है। बता दें कि घाटी में झेलम और उसकी सहायक नदियां खतरे के निशान से उपर बह रही हैं।

कर्नाटक: सरकार बनाने के जोड़तोड़ में जुटी भाजपा, कांग्रेस-जेडीएस के बागियों पर नजर

बता दें कि जम्मू एवं कश्मीर में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से नदियां, नाले और अन्य जल स्रोत उफान पर हैं, जिसके कारण कश्मीर घाटी में शुक्रवार को बाढ़ की स्थिति घोषित कर दी गई है। बाढ़ के हालात के मद्देनजर प्रशासन ने अमरनाथ यात्रा स्थगित कर दी है। सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण के मुख्य अभियंता एमएम. शाहनवाज ने एक बयान में कहा कि झेलम नदी अनंतनाग जिले के संगम में शुक्रवार शाम छह बजे 21 फुट के बाढ़ घोषणा स्तर को पार कर गई। मुख्य अभियंता ने कि दक्षिण कश्मीर की तराई में रह रहे लोग, विशेषरूप से झेलम और अन्य नदियों के किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है।

अमरनाथ यात्रा: खराब मौसम ने रोकी अमरनाथ यात्रा की चाल, दूसरे जत्थे को नहीं मिली अनुमति

वहीं दूसरी ओर से राजौरी जिले में दरहाली नदी में पानी का जबरदस्त उफान है। जिला प्रशासन ने बाढ़ की आशंका को देखते हुए नदी के आसपास रहने वाले लोगों से सुरक्षित स्थान पर जाने की अपील की है। वहीं बारिश के कारण भूस्खलन के खतरे को भांपते हुए अलर्ट जारी किया है।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग