31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News : कोरोना से लड़ने के लिए बनाया टीका, 3 कंपनियों को क्लीनिकल ट्रायल की मिली मंजूरी

Coronavirus Vaccine Trial : ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने कोविड-19 के तीन टीकों को क्लीनिकल ट्रायल की अनुमति दिए जाने की जानकारी दी टीके के अलावा कुछ भारतीय दवा कंपनियों ने कोरोना के लिए दवाई भी बनाई है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Soma Roy

May 05, 2020

tika1.jpg

Coronavirus Vaccine Trial

नई दिल्ली। कोरोना (COVID-19) की जंग में इसे मात देने के लिए देश के साइंटिस्ट लगातार कोशिश कर रहे हैं। इस सिलसिले में देश की तीन बड़ी दवा निर्माता कंपनियों के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। उन्होंने कोरोना वायरस के टीके को तैयार कर है। इन तीनों टीकों (Vaccine) को भारत में क्लीनिकल ट्रायल (Clinical Trial) की मंजूरी भी दे दी गई है।

टीके के बारे में ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) डॉ. वीजी सोमानी ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछले हफ्ते ही केंद्र सरकार ने देश के तीन दवा कंपनियों को कोविड-19 के टीकों के क्लीनिकल ट्रायल की मंजूरी दी है। टीकों को फास्टट्रैक के तहत तैयार किए जाने पर जोर दिया गया है। जिससे जल्द से जल्द कोरोना वायरस संक्रमित लोगों को बचाया जा सके। कोरोना के ये टीके भारतीय कंपनी ग्लेनमार्क (Glenmark), केडिला हेल्थकेयर (Cadila Healthcare) और सीरम इंस्टिट्युट ऑप इंडिया (Serum Institute of India) ने तैयार किए हैं।

बताया जा रहा है कि तीनों कंपनियों के टीके शुरूआती शोध में काफी प्रभावी पाए गए हैं।सुरक्षा जांच में अगर ये सफल होते हैं तो जल्द ही कंपनियों को टीका बनाने की इजाजत दे दी जाएगी। ग्लेनमार्क कंपनी ने टीके के अलावा फाविपीराविर (Favipiravir) नाम से एक दवा भी तैयार किया है। वहीं केडिला हेल्थकेयर ने भी कोरोना के खात्मे के लिए alfa-2b नाम से टीका तैयार किया है।