
मुश्किल में ग्रैंडमास्टर बरूआ व शतरंज फेडरेशन के सचिव
कोलकाता.
कोलकाता की अदालत के एक फैसले से मशहूर शतरंज खिलाड़ी ग्रैंडमास्टर दिव्येंदु बरूआ तथा अखिल भारतीय शतरंज फेडरेशन के सचिव भरत सिंह चौहान मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं। अदालत ने समन जारी कर दोनों को अदालत में उपस्थित होने का निर्देश दिया है। इन दोनों पर बंगाल शतरंज फेडरेशन के सचिव अतनु लाहिरी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है। 10 वें महानगरीय दंडाधिकारी ने समन जारी कर बरूआ तथा भरत सिंह चौहान को 31 मार्च को अदालत में उपस्थित होने का निर्देश जारी किया।
--
दो-दो साल की सजा
यदि दिव्येंदु बरूआ और भरत सिंह चौहान दोषी पाए गए तो उन्हें दो-दो साल की सजा हो सकती है। दोनों ही फेडरेशन के चुनाव में उम्मीदवार हैं। इस फैसले से चुनाव पर भी असर पड़ सकता है।
--
भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया
बरूआ ने गत 27 अगस्त को संवाददाता सम्मेलन में बंगाल शतरंज फेडरेशन के सचिव अतनु लाहिरी पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया था। हालांकि अखिल भारतीय शतरंज फेडरेशन के अध्यक्ष ने एक जांच कमेटी गठित की थी। कमेटी ने अतनु लाहिरी को क्लीन चिट दी थी। इसके बाद अतनु लाहिरी की ओर से अदालत की शरण ली गई थी। बरूआ का कहना है कि उन्हें इस प्रकार के मुकदमे की कोई जानकारी नहीं है।
Published on:
20 Feb 2020 06:15 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
