
,,
नई दिल्ली। देश में कोरोना संकट ( Coronavirus Crisis in India ) के बीच गुजरात ( Gujarat ) से दिल दहलाने वाली खबर आई है।
यहां भरूच जिले में एक केमिकल फैक्ट्री में बड़ा धमाका ( Blast In Chemical Factory ) हुआ है। धमाका इतना तेज था कि आसपास का इलाका धुएं के गुबार से ढक गया।
वहीं, हादसे में 5 मजदूरों की मौत हो गई और 32 गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
मौके पर पहुंची पुलिस व फायर बिग्रेड ( Fire brigade ) ने घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाय, जिनमें कई की हालात नाजुक बनी हुई है।
यह हादसा दहेज के इंडस्ट्रियल एरिया का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार यहां स्थित यशश्वी रसायन प्राइवेट मिलिटेड ( Yashwashi Chemicals Pvt Ltd ) नाम की केमिकल फैक्ट्री ( Chemical factory ) में अचानक तेज आवाज के साथ धमाका हुआ।
हालांकि हादसे में किसी की मौत की खबर सामने नहीं है। वहीं, रासायनिक आग जहरीली होने की वजह से फैक्ट्री के पास के गांवों को खाली कराकर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है।
केमिकल फैक्ट्री में आग ( Fire in Chemical factory ) का वीडियो सोशल मीडिया ( Video viral on social media ) पर खूब वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार फैक्ट्री में 15 से अधिक केमिकल का उत्पादन होता है।
भरूच के जिलाधिकारी एमडी मोदिया के अनुसार बुधवार दोपहर में एक एग्रो-केमिकल कंपनी ( Agro-Chemical Company ) का बॉयलर फट गया।
इस दौरान करीब 35-40 मजदूर जलने से घायल हो गए। जिलाधिकारी ने बताया कि सभी घायलों को भरूच के हॉस्पिटलों में भर्ती कराया गया है।
Updated on:
03 Jun 2020 06:23 pm
Published on:
03 Jun 2020 05:51 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
