गुजरात में 2 करोड़ से ज्यादा लोगों को मिली वैक्सीन, देश में सबसे आगे
नई दिल्लीPublished: Jun 13, 2021 01:59:02 pm
कोरोना : गुजरात में लगातार दूसरे दिन 500 से कम नए मरीज, 6 की हुई मौत। अब तक कुल संक्रमित मामले 819866, अब तक 9991 मरीजों की मौत।
नई दिल्ली। गुजरात में शनिवार तक दो करोड़ लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी गई। इसके साथ ही राज्य प्रति दस लाख टीकाकरण में पूरे देश में पहले स्थान पर है। पांच महीने के भीतर राज्य के 2 करोड़ लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। मुख्यमंत्री ने इस सफलतापूर्वक कार्य के लिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अमोघ अस्त्र है। टीकाकरण के तहत राज्य के सभी नागरिकों को शामिल करने कर कोरोना की संभावित तीसरी लहर से राज्य के कम से कम लोगों संक्रमित हो सकेंगे।